Yo Yo Honey Singh ने तोड़ी चुप्पी, पत्नी शालिनी तलवार के आरोपों को लेकर कह दी ये बात

Yo Yo Honey Singh : यो यो हनी सिंह ( Yo Yo Honey Singh) की पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) के घरेलू हिंसा (Domestic Violence) और मानसिक उत्पीड़न (Mental Harassment) के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने एक आधिकारिक बयान जारी करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है। हनी सिंह ने अपने और अपनी फैमिली पर लगे सभी आरोपों से इनकार किया। रैपर ने उन्हें 'झूठा और दुर्भावनापूर्ण' (False and Malicious) बताया है और कहा कि इन आरोपों से उन्हें 'गहरा दुख' (Deeply Pained) पहुंचा है।
रैपर हनी सिंह ने लिखा - ''20 साल से मेरी साथी/ पत्नी शालिनी तलवार ने मुझ पर और मेरे परिवार पर झूठे और दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाए हैं, जिनसे मैं बहुत दुखी और व्यथित हूं। आरोप गंभीर रूप से निंदनीय हैं। मैंने अपने गीतों, अपने स्वास्थ्य पर अटकलों और सामान्य रूप से नकारात्मक मीडिया कवरेज के लिए कठोर आलोचना के बावजूद कभी भी कोई पब्लिक स्टेटमेंट या प्रेस नोट जारी नहीं किया है। हालांकि, मैं इस बात चुप नहीं रह सकता हूं, क्योंकि इस बार आरोप मेरे बूढ़े माता-पिता और मेरी छोटी बहन पर भी लगाए गए हैं, मेरी पत्नी ने जो आरोप लगाए हैं, उनसे मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं।''
यो यो ने आगे लिखा - ''मैं पिछले 15 इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ हूं, मैंने देश के आर्टिस्ट्स और म्यूजिशियन्स के साथ काम किया है। सभी मेरी पत्नी और मेरे रिश्ते से वाकिफ है, जो एक दशक से भी ज्यादा समय से मेरे क्रू का अभिन्न हिस्सा रही है और हमेशा मेरे साथ शूटिंग, इवेंट्स और मीटिंग्स में जाती रही है। मैं सभी आरोपों का दृढ़ता से खंडन करता हूं लेकिन आगे कोई टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि मामला न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। मुझे इस देश की न्यायव्यवस्था पर पूरा भरोसा है जल्द ही सच्च सबके सामने आ जाएगा।''
हनी सिंह ने कहा '' अभी मुझ पर आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं और माननीय न्यायालय ने मुझे ऐसे आरोपों का जवाब देने का मौका दिया है। इस बीच, मैं अपने फैन्स और जनता से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि मेरे और मेरे परिवार के बारे में कोई निष्कर्ष न निकालें जब तक कि माननीय न्यायालय दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुनाए। मुझे विश्वास है कि न्याय मिलेगा और ईमानदारी की जीत होगी।''
हनी सिंह ने लास्ट में लिखा - ''हमेशा की तरह मैं अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं, जिन्होंने मुझे कड़ी मेहनत करने और अच्छा संगीत बनाने के लिए प्रेरित किया।''
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS