Vikram Vedha Song: ऋतिक रोशन ने इस गाने पर जमकर किया डांस, बोले- मैं अल्कोहोलिया...

Alcoholia Song Out: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमे बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और ऋतिक रोशन नजर आने वाले हैं। फैंस ने फिल्म के ट्रेलर को बेहद पसंद किया था। अब विक्रम वेधा का पहला गाना अल्कोहोलिया (Alcoholia) आखिरकार रिलीज हो चुका है। पुष्कर-गायत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ऋतिक ने किया जमकर डांस
विक्रम वेधा फिल्म के पहले गाने अल्कोहोलिया (Alcoholia) को एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। सॉन्ग की वीडियो में ऋतिक रोशन जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि विक्रम वेधा हिंदी भाषा की एक एक्शन और थ्रील मूवी है। ऋतिक रोशन इस गाने में बेहद अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। इससे पहले अभिनेता को ऐसे किरदार को निभाते नहीं देखा होगा। दरअसल ऋतिक अपने डांस स्टेप के कारण भी सुर्खियों में बने रहते हैं। अल्कोहोलिया गाने में भी उन्होंने कमाल के डांस मूव्स (dance moves) दिखाए हैं।
कैसी होगी विक्रम वैधा?
ऋतिक रोशन की यह अपकमिंग फिल्म 2017 में बनी तमिल मूवी की रिमेक है। निर्देशक ने दावा किया है कि इस फिल्म का हिंदी वर्जन काफी धमाकेदार होने वाला है। शैफ-ऋतिक की मूवी में टॉप डायलॉग और दमदार थ्रील भी देखने को मिलने वाला है। विक्रम वेधा के ट्रेलर से पता चल गया कि फिल्म में दमादार एक्शन देखने को मिलेगा। बॉलीवुड की यह अपकमिंग फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करने वाली है यह देखना काफी रोचक होगा।
This is the most colourful of all the shades of Vedha! Hope you enjoy #Alcoholia as much as we did filming it! 🥳 @iHrithik https://t.co/M4iwamqPPv pic.twitter.com/eyosrqoUpA
— Pushkar&Gayatri (@PushkarGayatri) September 17, 2022
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS