Vikram Vedha Review: यूजर्स बोले ब्लॉकबस्टर, KRK ने बताया मूवी को 3 घंटे का टॉर्चर

Vikram Vedha Review: यूजर्स बोले ब्लॉकबस्टर, KRK ने बताया मूवी को 3 घंटे का टॉर्चर
X
विक्रम वेधा फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस बीच ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म के रिव्यू क्रिटिक्स और यूजर्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। रिपोर्ट में बताएंगे फिल्म को मिल रहे रिव्यू के बारे मेें विस्तार से...

Vikram Vedha Movie Review: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की विक्रम वेधा फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिलीज होने से महज एक दिन पहले इसके रिव्यू सोशल मीडिया (Social Media) पर क्रिटिक्स और विदेश में मूवी देखने वाले दर्शक शेयर कर रहे हैं। बॉलीवुड फिल्मों के खराब प्रदर्शन के बीच विक्रम वेधा को अच्छे रिसपॉन्स मिल रहे हैं। यूजर्स फिल्म के मेकर्स की तारीफ करने के साथ ही एक्शन सीन्स की सराहना कर रहे हैं।

केआरके ने बताया फिल्म को टॉर्चर

विक्रम वेधा फिल्म की तारीफ एक तरफ फैंस कर रहे हैं। वहीं फिल्म क्रिटिक्स कमाल राशिद खान (KRK) ने बेहद अलग अंदाज में मूवी की आलोचना की है। केआरके ने ट्विट कर लिखा कि 'मेरे दोस्तों ने विक्रम वेधा फिल्म को देखा।' ऋतिक रोशन ने फिल्म के पहले हाफ में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तो दूसरे हाफ में अल्लू अर्जून (Allu Arjun) को कॉपी किया। उन्होंने क्लाइमेक्स के बारे में बताया कि ऋतिक और सैफ दोनों 15 मिनट तक हवा में गोलियां चला रहे हैं। एक्शन भोजपुरी फिल्मों से भी खराब है। केआरके ने अंतिम में लिखा ये फिल्म तीन घंटे का टॉचर्र है।

यूजर्स कर रहे फिल्म की तारीफ

कुछ अन्य ट्विट में देखा जा सकता है कि यूजर्स विक्रम वेधा फिल्म की तारीफ करते नहीं ठक रहे हैं, लेकिन केआरके के ट्विट पर सभी की निगाहें टीक गई है। वहीं कुछ यूजर्स क्रिटिक्स को इस प्रतिक्रिया के लिए ट्रोल कर रहे हैं। हाल ही में केआरके जेल से छूटे थे। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि विक्रम वेधा लास्ट फिल्म होगी, जिसका रिव्यू वो करेंगे।


दुबई के फिल्म क्रिटिक्स ने फिल्म को पैसा वसूल करने वाली बताया है।

फिलहाल समझा जा सकता है कि फिल्म को मिले-झुले रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। इस सब के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करने वाली है। इस सवाल का जवाब ऋतिक रोशन की फिल्म के पहले दिन की कमाई के डाटा सामने आने के बाद ही पता चल पाएगा।

Tags

Next Story