Vikram Vedha Review: यूजर्स बोले ब्लॉकबस्टर, KRK ने बताया मूवी को 3 घंटे का टॉर्चर

Vikram Vedha Movie Review: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की विक्रम वेधा फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिलीज होने से महज एक दिन पहले इसके रिव्यू सोशल मीडिया (Social Media) पर क्रिटिक्स और विदेश में मूवी देखने वाले दर्शक शेयर कर रहे हैं। बॉलीवुड फिल्मों के खराब प्रदर्शन के बीच विक्रम वेधा को अच्छे रिसपॉन्स मिल रहे हैं। यूजर्स फिल्म के मेकर्स की तारीफ करने के साथ ही एक्शन सीन्स की सराहना कर रहे हैं।
केआरके ने बताया फिल्म को टॉर्चर
विक्रम वेधा फिल्म की तारीफ एक तरफ फैंस कर रहे हैं। वहीं फिल्म क्रिटिक्स कमाल राशिद खान (KRK) ने बेहद अलग अंदाज में मूवी की आलोचना की है। केआरके ने ट्विट कर लिखा कि 'मेरे दोस्तों ने विक्रम वेधा फिल्म को देखा।' ऋतिक रोशन ने फिल्म के पहले हाफ में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तो दूसरे हाफ में अल्लू अर्जून (Allu Arjun) को कॉपी किया। उन्होंने क्लाइमेक्स के बारे में बताया कि ऋतिक और सैफ दोनों 15 मिनट तक हवा में गोलियां चला रहे हैं। एक्शन भोजपुरी फिल्मों से भी खराब है। केआरके ने अंतिम में लिखा ये फिल्म तीन घंटे का टॉचर्र है।
My friends watched #VikramVedha! @iHrithik is copying #AmitabhBachchan in first half n #AlluArjun in 2nd half. In the climax #Hrithik and #Saif both together are firing bullets in the air for 15minutes. Action is worst than Bhojpuri films. Means It's outdated and 3hours torture.
— KRK (@kamaalrkhan) September 29, 2022
यूजर्स कर रहे फिल्म की तारीफ
कुछ अन्य ट्विट में देखा जा सकता है कि यूजर्स विक्रम वेधा फिल्म की तारीफ करते नहीं ठक रहे हैं, लेकिन केआरके के ट्विट पर सभी की निगाहें टीक गई है। वहीं कुछ यूजर्स क्रिटिक्स को इस प्रतिक्रिया के लिए ट्रोल कर रहे हैं। हाल ही में केआरके जेल से छूटे थे। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि विक्रम वेधा लास्ट फिल्म होगी, जिसका रिव्यू वो करेंगे।
#OneWordReview...#VikramVedha: TERRIFIC.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 28, 2022
Rating: ⭐⭐⭐⭐
Engaging. Engrossing. Entertaining... Smartly-written, brilliantly executed... #VV has it all: style, substance, suspense... #HrithikRoshan and #SaifAliKhan are 🔥🔥🔥... STRONGLY RECOMMENDED. #VikramVedhaReview pic.twitter.com/UpgUocc00k
'VikramVedha' will again break the myth that action films work only in single-screen cinemas. 'Pushpa', 'RRR', 'KGFChapter2' proved that an action fare with a solid story works big time in multiplexes too.Add 'VikramVedha' to that list!Lots of superb action but great content too!
— Komal Nahta (@KomalNahta) September 28, 2022
दुबई के फिल्म क्रिटिक्स ने फिल्म को पैसा वसूल करने वाली बताया है।
First Review #VikramVedha ! Paisa Vasool Mass Entertainer! Power Packed Screenplay, Dialogues & Climax. @iHrithik gave Career Best Performance ever ! Totally Award Worthy Acting. #SaifAliKhan Stole the Show. Go for it !
— Umair Sandhu (@UmairSandu) September 27, 2022
⭐️⭐️⭐️1/2
फिलहाल समझा जा सकता है कि फिल्म को मिले-झुले रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। इस सब के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करने वाली है। इस सवाल का जवाब ऋतिक रोशन की फिल्म के पहले दिन की कमाई के डाटा सामने आने के बाद ही पता चल पाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS