Tiger 3: शाहरुख के साथ Hrithik Roshan भी करेंगे सलमान-कैटरीना की फिल्म में कैमियो, इस वजह से किया गया बड़ा बदलाव!

Entertainment News: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। यह फिल्म दिवाली (Tiger 3 release on Diwali) के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को फ्रेंचाइजी की अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। सलमान तीसरी बार टाइगर का किरदार निभाने के लिए तैयार है। वहीं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 'पठान' के रूप में कैमियो करते हुए नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, YRF 'वॉर 2' में सलमान, शाहरुख खान (SRK) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को कबीर के रूप में एक साथ लाने की प्लानिंग कर रहा है, लेकिन योजनाओं में थोड़ा बदलाव होता दिख रहा है। आदित्य चोपड़ा अब 'टाइगर 3' में पहली बार इस तिकड़ी को फिर से एक साथ लाना चाहते हैं और ये ही वजह है कि आखिरी समय में फिल्म में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। कहा जा रहा कि 'टाइगर 3' में शाहरुख खान के साथ ऋतिक रोशन का भी कैमियो होगा। खबरों की मानें तो ऋतिक रोशन का कैमियो बहुत छोटा होगा, लेकिन प्रभावशाली है। इसके अलावा, यह पहले भी कहा जा चुका है कि 'टाइगर 3' में शाहरुख और सलमान का सीन फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण होने वाला है।
कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे ऋतिक रोशन
बता दें कि 'टाइगर 3' का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। यह YRF जासूसी जगत की दूसरी फिल्म है। यह 'टाइगर जिंदा है' की अगली फिल्म है। इससे पहले, सलमान खान ने इस साल की शुरुआत में 'पठान' में शानदार कैमियो किया था। खबरों की मानें तो अगली फिल्म 'वॉर 2' है। पहले चरण की शूटिंग स्पेन में होनी है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ कियारा आडवाणी को फाइनल कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- Elvish Yadav ने दिया मेनका गांधी को जवाब
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS