'मैं चाहता हूं तुम अपना ब्लाउज उतारो...', एक सीन के लिए डायरेक्टर टीनू ने की थी Madhuri से ये डिमांड

अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को ज्यादातर दर्शक बॉलीवुड की ‘धक धक गर्ल’ के नाम से जानते हैं। अपनी खूबसूरती और अभिनय के दम पर माधुरी सालों से लोगों के दिलों पर राज करती आ रही हैं। अपने करियर में माधुरी ने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा माधुरी डांस रिएलिटी शो में भी जज के तौर पर काम कर चुकी हैं। सोशल मीडिया के जरिए भी एक्ट्रेस लगातार अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में फिल्म निर्देशक टीनू आनंद (Tinnu Anand) ने माधुरी दीक्षित को लेकर एक खुलासा किया है और एक चौंकाने वाला किस्सा बताया है। ये किस्सा फिल्म शिनाख्त (Shinakht) के दौरान का है, जो कभी रिलीज ही नहीं हो पाई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन नजर आने वाले थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर टीनू आनंद ने बताया शूट का पहला ही दिन था और माधुरी को अपना ब्लाउज उतारकर ब्रा दिखानी थी। पहले तो अभिनेत्री इसे करने के लिए राजी हो गई, लेकिन फिर बाद में मना कर दिया। टीनू आनंद ने बताया “मैंने माधुरी दीक्षित को पूरी स्क्रिप्ट सुनाई थी और उनसे पहले ही बता दिया था कि तुम्हें अपना ब्लाउज उतारना होगा और पहली बार हम तुम्हें ब्रा में देखना चाहेंगे। मैं तुम्हें किसी भी चीज के पीछे नहीं छिपाऊंगा, क्योंकि तुम एक व्यक्ति की मदद करने के लिए खुद को ऑफर करोगी। यह एक बेहद महत्वपूर्ण दृश्य है और मैं इसे पहले दिन ही शूट करना चाहता हूं। माधुरी भी इस बात के लिए राजी हो गई।”
माधुरी ने किया मना और फिल्म चली गई ठंडे बस्ते में
डायरेक्टर टीनू आनंद ने बताया, “मैंने माधुरी से कहा था कि तुम अपनी ब्रा खुद डिजाइन कर सकती हो, जो तुम चाहो।” टीनू आनंद की इस डिमांड पर पहले तो माधुरी राजी हो गई, लेकिन जब शूटिंग की बारी आई तो उन्होंने मना कर दिया। इस बात पर टीनू और माधुरी के बीच बहस भी हुई। इसके बाद टीनू आनंद ने माधुरी दीक्षित से बैग पैक कर जाने को कह दिया और फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।
Also Read: रिलीज हुआ कंगना रनौत की Chandramukhi 2 का ट्रेलर, जानें फैंस की प्रतिक्रिया
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS