IIFA 2022 में अपने लुक पर ट्रोल हुईं ऐश्वर्या राय, यूजर्स बोले- 'फिर वही, ये इफ्तार पार्टी नहीं है...'

सबसे बड़े अवार्ड शो IIFA 2022 में बॉलीवुड सितारों ने अपने शानदार लुक और स्टाइल से धमाल मचाया। वहीं हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) के बर्थडे बैश में रेड कार्पेट पर शिरकत करने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपने पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ शनिवार को अबू धाबी में IIFA अवार्ड्स में ग्रीन कार्पेट पर नजर आईं। इवेंट में कपल ब्लैक कलर में ट्विनिंग कर रहे थे। लेकिन एक बार फिर ऐश्वर्या अपने लुक से फैंस को इम्प्रेस करने में नाकामयाब रही। इस लुक को देख भी फैंस भड़क गए हैं। वैसे कुछ समय से लगातार ऐश्वर्या अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हैं।
ऐश्वर्या और अभिषेक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस सेरेमनी में ऐश्वर्या ब्लैक प्लेन ब्लैक गाउन और फ्रंट ओपन लॉन्ग जैकेट में नजर आईं। इस गाउन पर गोल्डन और मल्टी कलर की फ्लोरल एंब्रॉयडरी हुई है। एक्ट्रेस ने एक बार फिर मिडिल पार्टेड ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया। हमेशा की तरह ऐश्वर्या ने रेड लिपस्टिक और आईलाइनर लगाकर अपने लुक को कम्पलीट किया लेकिन एक बार फिर एक्ट्रेस का घिसा-पिटा लुक पसंद नहीं आया और वे उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
सेम लुक को लेकर जमकर ट्रोल हो रही ऐश्वर्या को लेकर एक यूजर ने लिखा, "ये इफ्तार 2022 पार्टी नहीं आईफा 2022 है। वहीं एक यूजर ने एक्ट्रेस का लुक डरावना बताया है। एक यूजर ने कहा, "खराब ड्रेस, डरावना हेयरस्टाइल, हर बार एक ही जैसा लुक।" गौरतलब है कि एक्ट्रेस को बीते दिन भी एक इवेंट में देख यूजर्स उनके लुक को देख भड़क गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS