विक्की कौशल ने कैटरीना संग मैरिड लाइफ को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- 'सुकून भरी जिंदगी...'

जब से बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे हैं, तब से दोनों की मैरिड लाइफ बी-टाउन में चर्चा में है। इस बीच विक्की अबू धाबी में IIFA 2022 ग्रीन कार्पेट पर अकेले पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कैटरीना संग शादी के बाद की लाइफ को लेकर बातचीत की। एक्टर ने बताया कि वह शादी के बाद काफी खुश हैं और अपने लाइफ क एन्जॉय कर रहे हैं।
एक्टर ने कहा, "लाइफ बहुत अच्छी चल रही है...सुकून भरी। कैटरीना बहुत अच्छी हैं। मैं आज उन्हें यहां बहुत मिस कर रहा हूं। उम्मीद है, अगले साल हम एक साथ आईफा में आएंगे।" उन्होंने कहा, "मेरे जीवन के हर पहलू में कैटरीना का बहुत बड़ा योगदान है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे उसमें एक जीवन साथी मिला क्योंकि वह काफी इमानदार, दयालु और समझदार इंसान है। मैं उनसे हर दिन बहुत कुछ सीखता हूं।" विक्की और कैटरीना की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान में हुई थी। इस शादी में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए। शादी से पहले विक्की और कैटरीना ने उनके रिश्ते पर कोई टिप्पणी नहीं की थी।
दोनों ने शादी से पहले अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट ही रखा इस बारे में बातचीत करने से बचते दिखे। वहीं शादी के बाद दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी मुखर हैं। कपल साथ में क्वालिटी टाईम स्पेंट करते नजर आते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ 'गोविंदा नाम मेरा' में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह जल्द सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उटेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में भी दिखेंगे। कैटरीना विजय सेतुपति के साथ 'मेरी क्रिसमस' और सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में धमाल मचाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS