Independence Day 2023: भारत की आजादी के दिन सिनेमाघरों में गूंजी थी 'शहनाई', फिल्म देखने को उमड़ा था हुजूम

Independence Day 2023: हमारे देश को आजादी (Freedom) 15 अगस्त 1947 के दिन मिली थी। आजादी का जश्न मनाने के लिए इस दिन बॉलीवुड (Bollywood) ने एक फिल्म शहनाई (Shehnai) रिलीज की थी। यह फिल्म देशवासियों के दिलों में खास स्थान रखती है, जिसका कारण यह है कि आजाद भारत (Independent India) की पहली रिलीज होने वाली फिल्म शहनाई थी और इसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर सुपरहिट (Superhit) रही थी। कहा जाता है कि इस फिल्म को देखने के लिए इतना भारी हुजूम उमड़ा था कि कई लोगों को बाद के शो के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। आइये आजाद भारत की पहली बॉलीवुड मूवी शहनाई से जुड़े तथ्य बताते हैं।
क्या थी शहनाई की कहानी
देश में जब आजादी का जश्न मनाया जा रहा था, तभी सिनेमाघरों में जब शहनाई गूंजी तो इसे देखने के लिए दर्शकों का जत्था चल पड़ा। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म शहनाई का निर्देशन पीएल संतोषी ने किया था, वहीं फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इस फिल्म में किशोर कुमार ने अहम रोल निभाया था। पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में वे इस फिल्म में नजर आए थे। कुमकुम, इंदुमति और रेहाना फिल्म के अन्य कलाकार थे। इस फिल्म की कहानी जमींदार की बेटी इंदुमति और जमींदार के मुंशी राधाकृष्ण के आस पास घूमती है। आजाद भारत में रिलीज हुई पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदान प्रदर्शन किया था। यह फिल्म 1947 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही। इस फिल्म में संगीत म्यूजिक रामचंद्र ने दिया था। यह फिल्म 133 मिनट की थी।
15 अगस्त को एक और फिल्म हुई थी रिलीज
15 अगस्त को जब देश को आजादी मिली तो सिनेमाघरों में शहनाई के अलावा एक और फिल्म रिलीज की गई थी, जिसका नाम 'मेरा गीत' था। कुछ कारणों के चलते इस फिल्म को शहनाई के अपेक्षा दर्शकों का ज्यादा प्यार नहीं मिल पाया। सुशील कुमार और जूनियर नसीम ने इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में थे।
Also Read: OMG 2: ए सर्टिफिकेट मिलने के बाद नाखुश Pankaj Tripathi, जानें इंटरव्यू में क्या कहा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS