इस हॉलीवुड फैशन डिजाइनर ने की उर्फी जावेद की तारीफ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

उर्फी जावेद (Urfi Javed) भले ही एक्टिंग की दुनिया से कितनी भी दूर क्यों न हों, लेकिन वह लगातार अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। उर्फी कभी अपने अटपटे फैशन सेंस से लोगों चौंका देती है तो कभी अपने अवतार से एक खबर बन जाती है। लेकिन इस बार उर्फी अपने फैशन की वजह से नहीं बल्कि तारीफों की वजह से चर्चा में आई है। जी हां, जिस ऑउटफिट की वजह से उर्फी को लगातार ट्रोल किया जाता है उसी फैशन सेन्स की मुरीद हो गयी है हॉलीवुड की फेमस फैशन डिजाइनर।
Y'all Harris Reed is obsessed with Urfi Javed pic.twitter.com/2X23ZZzJ3D
— kris & kshmya lomls (@aaravbhishek) June 13, 2022
उर्फी अक्सर अपने फैशन सेंस और आउट ऑफ द बॉक्स आउटफिट के कारण सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उर्फी को एक ब्रिटिश-अमेरिकी फैशन डिजाइनर हैरिस रीड (Harris Reed) के डिजाइनों से इंस्पायर्ड ड्रेस को पहने देखा गया था। हैरिस रीड अपने अनोखे डिजाइनों के लिए मशहूर हैं। इस डिजाइनर के डिजाइन प्रसिद्ध हॉलीवुड हस्तियों जैसे एम्मा वाटसन, हैरी स्टाइल्स, एडेल कैरी करते हैं। हैरिस ने एक वीडियो में कहा, "यह लड़की स्पष्ट रूप से बहुत पॉपुलर है, इसने मेरे एक शो के लुक का रीमेक बनाया है और इसे 45 मिलियन व्यूज मिले हैं। यह बहुत जुनूनी है।"
अभी हाल ही में यह रिवील हुआ कि उर्फी की डिजाइनर श्वेता श्रीवास्तव हैं जो उनके लिए ड्रेस डिज़ाइन करती हैं। उर्फी को अक्सर अपने ड्रेस चॉइस के लिए काफी ट्रोलिंग होना पड़ता है। वह जो कुछ भी पहनती हैं ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। ट्रोलिंग के बारे में एक्ट्रेस ने कहा था, "बिग बॉस ओटीटी के बाद, बहुत से लोगों ने मुझे नोटिस करना शुरू कर दिया, लेकिन वे मुझे मेरे फैशन के लिए जानते हैं और वे मुझे कहते हैं कि मैं एक अजीब हूं। फैशन सेंस और वे मुझे ट्रोल करने में व्यस्त हैं। उनके पास मुझे ट्रोल करने की वजह है और मैं उन्हें व्यस्त रख रही हूं। ये ट्रोल मुझे प्रभावित नहीं करते, वे मुझे बिल्कुल भी परेशान नहीं करते हैं।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS