अक्षय और रजनीकांत के बाद अब Bear Grylls के साथ नजर आएगें अजय देवगन, देखिए शो का हैरतअंगेज प्रोमो वीडियो

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) फिल्मों में अपने स्टंट के लिए जाने जाते हैं। अपनी पहली ही फिल्म 'फूल और कांटे' (Phool Aur Kaante) में उन्होंने जबरदस्त एंट्री कर सबको शौक में डाल दिया था। इस एंट्री सीन में एक्टर 2 चलती हुई बाइक्स पर खड़े हुए दिखाई दिए थे। पहली ही फिल्म में ये कारनामा दिखाने के बाद एक्टर ने बाकी की फिल्मों में भी एक्टर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। अब कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रजनीकांत (Rajnikanth) की तरह अजय भी एडवेंचर रियलिटी शो 'इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' (Into The Wild With Bear Grylls) में नजर आएंगे। हाल ही में इस शो का एक जबरदस्त प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है।
अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल ही एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में भुज एक्टर ने एडवेंचर रियलिटी शो 'इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस प्रोमो वीडियो में एक्टर शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ कमाल के एक्शंस करते दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो वीडियो में अजय को पानी, जंगल और आकाश में देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अजय के साथ बियर ग्रिल्स का ये शो काफी इंटरेस्टिंग होगा। यहां देखिए वीडियो....
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में शो से जुड़ी सारी जानकारी दी है। अजय ने कैप्शन में लिखा, "वे कहते हैं कि जब तक तुम नहीं जाओगे, तब तक तुम्हें पता नहीं चलेगा, और इसलिए मैंने किया! @beargrylls के साथ हिंद महासागर के अनइनहैबिटेड आइलैंड की खोज, ये कोई खेल नहीं है भाई! यहां देखिए हमारी अनफॉर्गेटेबल जर्नी की झलकियां। #IntoTheWild का प्रीमियर 22 अक्टूबर को @discoveryplusin पर और 25 अक्टूबर को @discoverychannelin पर।" बता दें कि जहां अजय देवगन का एक्शन से पुराना नाता रहा है वहीं बियर ग्रिल्स अपने इस खेल के उस्ताद हैं। तो इस बार का 'इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' काफी मजेदार साबित हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS