Irrfan Khan: जीप को पेट्रोल से स्टार्ट कर इरफान कहते थे हम इसे बेवकूफ बना रहे हैं, जिंदगी भी कुछ ऐसी है

Irrfan Khan: अपने परर्फोमेंस से लोगों का दिल जीतने वाले इरफान खान (Irrfan Khan) ने कल दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत से उनके फैंस को ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को काफी बड़ा झटका लगा है (Irrfan Khan Death)। साल 2018 में इरफान को अपनी बीमारी का पता चला था। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने फैंस को सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए दी थी। इरफान को खोने का दुख उनके बचपन के दोस्त भरतपुर एसएसपी हैदर अली की आंखों में भी देखने को मिला। वहीं उन्होंने इरफान की जिंदगी से जुड़े कुछ लम्हें भी साझा किए।
हैदर अली ने बताया कि इरफान के पिता की जयपुर के चांदी की टकसाल में टायरों की दुकान थी। वहीं उनके पास एक मोडिफाइड जीप थी। जो स्टार्ट तो पेट्रोल से होती थी, लेकिन चलती मिट्टी के तेल (केरोसिन) से थी। जिस पर इरफान हैदर से कहते थे कि जैसे हम जीप को बेवकूफ बना रहे हैं। जिंदगी भी कुछ इस तरह ही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इरफान में साथ देने और मेहनत करने का बहुत जज्बा था। एक बार इरफान का हाथ टूट गया था। वहीं उसने अपना जज्बा दिखाते हुए उसी टूटे हुए टेढ़े हाथ से गेंदबाजी की।
Also Read: Irrfan Khan Death: ये थी इरफान खान की आखिरी इच्छा, नहीं हो पाई पूरी
मकबूल के बाद इरफान एक के बाद हिट फिल्म देते गए
हैदर बताते हैं कि जब इरफान की पहली फिल्म मकबूल रिलीज हुई थी। उस वक्त उसने मुझे फोन किया कि फिल्म देखी और फिर मैं फिल्म देखने गया। वहीं इरफान हर सीन के बाद हैदर को फोन करके पूछते कि फिल्म कैसी लग रही है। फिल्म मकबूल के बाद इरफान एक के बाद हिट फिल्म देते गए।
इरफान ने कभी भी बीमारी की कोई बात नहीं की
हैदर इरफान की बीमारी के दौरान उनसे मिलने लंदन भी गए थे। जब वे वहां पहुंचे तो इरफान उनसे बोले कि देख आज तुझे लंदन भी बुला लिया ना। हैदर इरफान के साथ 7 दिन तक वहीं रहे थे। इस दौरान इरफान ने कभी भी बीमारी की कोई बात नहीं की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS