क्या कपिल शर्मा से कृष्णा अभिषेक की है अनबन, कॉमेडियन ने खुद किया खुलासा

पॉपुलर कॉमेडियन्स कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कभी एक दूसरे के बड़े प्रतिद्वंदी माने जाते थे। दो स्टैंडअप कॉमेडियन के अपने-अपने कॉमेडी टीवी शो अलग-अलग चैनलों पर प्रसारित होते थे। जहां दोनों शो का फॉर्मेट एक जैसा था वहीं कपिल का शो जबरदस्त हिट हुआ तो कृष्णा अभिषेक के शो को फैंस से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। इस शो में कॉमेडियन भारती सिंह भी थी। रिपोर्ट्स की माने तो दोनों 'कॉमेडी सर्कस' में साथ नजर आए थे जहां दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी थी और अंत में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।
हमदोनों के बीच कभी भी कोई पर्सनल प्रॉब्लम नहीं था
इस तरह की खबरों ने उनके रिश्ते या दोनों के एक-दूसरे के प्रति सम्मान को प्रभावित नहीं किया। बाद में दोनों कॉमेडियन एक साथ जुड़ गए और दर्शकों का मनोरंजन करते रहे हैं । हालांकि आपसी अनबन को लेकर कॉमेडियंस ने कभी खुलकर बात नहीं की है। फिलहाल कृष्णा अभिषेक अपने शो 'ओएमजी! ये मेरा इंडिया' का नया सीजन लेकर जल्द फैंस के सामने आ रहे हैं। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में उन रिपोर्टों कपिल शर्मा के साथ अपने रिश्ते के बारे में कृष्णा अभिषेक ने खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि "हमदोनों के बीच कभी भी कोई पर्सनल प्रॉब्लम नहीं था। कपिल सबसे प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। वह पंजाब से आए थे जिनका इंडस्ट्री में कोई रिलेशन नहीं था और उन्होंने अपनी पहचान बनाई।"
हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं
उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने आज अपनी एक छाप छोड़ी है जो वो खुद बनाए हैं। उन्होंने खुद को बार-बार साबित किया है और हमें उनके काबिलियत को सलाम करने की जरूरत है। मैं वास्तव में उनका सम्मान करता हूं।" उन्होंने कहा कि " जब उनके पिता की मृत्यु हुई थी तो कपिल ने सबसे पहले उन्हें फोन किया था। हम एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। हमें प्रतिद्वंद्वी के रूप में दिखाया गया था लेकिन इससे उनकी दोस्ती कभी प्रभावित नहीं हुई और हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS