जैकलिन की 'हमशक्ल' इस हॉलीवुड हसीना ने एक बार फिर दिखाया टॉपलेस अवतार, फिसलते टॉवल ने बढ़ाया पारा

मॉडल से हॉलीवुड एक्ट्रेस बनी अमांडा सेर्नी (Amanda Cerny) बॉलीवुड हसीना जैकलीन फर्नांडीज से मिलती-जुलती दिखने के कारण चर्चा में रहती हैं। जी हां, हॉलीवुड की यह हसीना एक नई डोपेलगैंगर है जो जैकलीन फर्नांडिस (jacqueline Fernandez) की 'जुड़वा' के नाम से मशहूर हैं। इस बीच प्लेबॉय मॉडल रह चुकीं अमांडा ने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट तस्वीर शेयर की है और यह इंटरनेट पर धमाल मचा रही है। सेर्नी ने एक मैगज़ीन शूट के लिए कुछ ज्यादा ही सेक्सी अवतार में आ गई। एक्ट्रेस इन फोटोज में टॉपलेस नजर आ रही हैं वहीं बॉटम में उन्होंने सिर्फ एक टॉवल को लपेटी हुई हैं।
अपने इंस्टाग्राम पर अमांडा ने तस्वीरें शेयर की जिसमें वह टॉपलेस पोज देती हुई दिखाई दे रही है। फोटोज में एक्ट्रेस के क्लीवेज और टोन्ड बॉडी साफ दिखाई दे रहे हैं। वह कैमरे के लिए बेहद स्टाइल और परफेक्शन के साथ पोज दी हैं। वहीं बालों को ओपन छोड़ कर उन्होंने शूट के लिए पोज देते हुए अपना एक हाथ ब्रेस्ट पर रखा। कहने की जरूरत नहीं है कि यह तस्वीर हद से ज्यादा ही हॉट है। उसने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें वह टॉवल में लिपटी हुई दिखाई दे रही है और अपना मेकअप कर रही हैं।
अमांडा अक्सर अपने हॉट रेसी शॉट्स और न्यूड तस्वीरों से इंटरनेट पर आग लगा देती हैं। इंटरनेट सेंसेशन और सेलिब्रिटी बनने से पहले, वह एक प्लेबॉय मॉडल थीं। 15 साल की उम्र में, अमांडा ने एक मॉडल के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। 2016 में, उन्होंने रयान एडरे की फिल्म 'द बेट' से अभिनय की शुरुआत की। अमांडा कई अंतरराष्ट्रीय और पंजाबी संगीत वीडियो जैसे कार्डी बी के 'आई लाइक इट' में भी दिखाई दी हैं। वह पंजाबी गायक-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल के गाने 'व्हेयर बेबी व्हेयर' में भी देखी गई थीं। इतना ही नहीं, अमांडा ने जैकलीन के साथ 'फील्स गुड' नामक एक वीडियो पॉडकास्ट के लिए नजर आई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS