जाह्नवी कपूर ने स्विमसूट पहने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, फोटो देखकर लोगों का छूट गया पसीना

जाह्नवी कपूर ने स्विमसूट पहने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, फोटो देखकर लोगों का छूट गया पसीना
X
हाल ही में जाह्नवी कपूर मालदीव छुट्टियां मनाने पहुंची हैं। जहां से उन्होंने स्विमसूट पहने कुछ फोटोज भी साझा की हैं। जाह्नवी की ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग इन फोटोज को खूब पसंद कर रहे हैं।

बीटाउन के सेलिब्रिटी अक्सर काम से ब्रेक लेकर देश - विदेश घूमने जाते हैं। जहां से वे सोशल मीडिया के जरिए फोटो भी शेयर करते हैं। वहीं हाल ही में जाह्नवी कपूर मालदीव छुट्टियां मनाने पहुंची हैं। जहां से उन्होंने स्विमसूट पहने कुछ फोटोज भी साझा की हैं। जाह्नवी की ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग इन फोटोज को खूब पसंद कर रहे हैं।


जाह्नवी ने पहली बार ऐसी फोटोज शेयर की हैं। वहीं उनके फैंस भी फोटोज पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं।


फोटोज में जाह्नवी समुद्र के नजारों का मजा लेती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने शाइनी मटीरियल से बना मोनोकिनी स्विमसूट पहना हुआ है। फोटोज में लोअर ऐंड अपर कट काफी बोल्ड हैं। जाह्नवी ने अलग अलग शेड्स में अपने इंस्टग्राम अकाउंट से बोल्ड फोटोज शेयर की हैं।


जाह्नवी नें अपने स्विमसूट से मेच करते हुए नेकपीस और ब्रेसलेट्स भी पहने हुए हैं। वहीं अगर जाह्नवी के काम की बात करें तो हाल में उन्हें फिल्म रूही में देखा गया था। इसमें उनके साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी थे। मिली जानकारी के मुताबिक उनकी अगली फिल्म गुड लक जेरी हैं। जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में खत्म की है।

Also Read: Happy Birthday Jaya Bachchan : शादी से पहले जया बच्चन की इस बात को सुनकर रोने लगी थीं ऐश्वर्या राय, सबके सामने बहु को लेकर कही थी ये बात



Tags

Next Story