Jailer vs Gadar 2: गदर 2 के तूफान में खो गया 'जेलर', अन्य फिल्मों के लिए भी मुश्किल भरा दौर

Jailer vs Gadar 2: बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) फिल्म धूम मचा रही है। 15 अगस्त की छुट्टी के बाद भी बुकिंग फुल चल रही है। कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। इसके चलते OMG 2 भले ही इस तूफान में किसी तरह टिकी है, लेकिन अन्य फिल्मों की बात की जाए तो काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। अंदाजा यहां से लगाया जा सकता है कि साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म जेलर (Jailer) भी दिल्ली एनसीआर में गुम होती दिख रही है।
बुक माय शो के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में हिंदी वर्जन की जेलर फिल्म केवल एक मल्टीप्लेक्स में लगी है। इस मल्टीप्लेक्स ने भी केवल एक ही शो रखा है। वहीं, तमिल वर्जन वाली इस फिल्म को कुल दस मल्टीप्लेक्स ने लगाया है। इनमें से नौ मल्टीप्लेक्स हैं, जिसने एक ही शो रखा है, जबकि एक मल्टीप्लेक्स ने दो शो रखे हैं। ऐसे में थलाइवा यानी सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस को फिल्म देखने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box office collection) पर भी पड़ना तय है।
कमाई के मामले में 'जेलर' पीछे नहीं
अब सवाल उठ रहा होगा कि अगर गदर 2 के तूफान में जेलर पिछड़ रही है, तो कमाई में भी पिछड़ गई होगी। बता दें कि ऐसा नहीं है। भले ही दिल्ली एनसीआर में जेलर फिल्म को अधिक स्क्रीन नहीं मिली, लेकिन भारत के बाकी हिस्सों और दुनियाभर में रजनीकांत का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस फिल्म ने भारत में अब तक 225.65 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है। सातवें दिन भी जेलर ने 15 करोड़ रुपये की कमाई की है। पूरी दुनिया की बात की जाए तो कुल कलेक्शन 392 करोड़ तक पहुंच गया है। समीक्षकों का कहना है कि अगर फिल्म को स्क्रीन अधिक मिलती तो यह फिल्म 400 करोड़ का पारा दो दिन पहले ही पूरा कर लेती। हालांकि अभी भी उम्मीद है कि यह फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS