'झलक दिखला जा' की विनर बनी गुंजन सिन्हा, फिनाले से एक दिन पहले देखा था यह सपना

Gunjan Sinha Jhalak Dikhhla Jaa 10 Winner: डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' को विनर मिल चुका है। 8 साल की गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) और 12 साल के तेजस वर्मा (Tejas Verma) ने विजेता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। छोटी सी उम्र में तेजस-गुंजन ने रुबीना दिलैक जैसी कंटेस्टेंट को हराकर जीत हासिल की है। झलक दिखला जा जैसे पॉपुलर डांस शो को जीतने के बाद गुंजन ने अपने दिल की बात सभी के साथ शेयर की है।
मीडिया को दिए इंटरव्यू में गुंजन ने बताया कि उन्हें जीतने के बाद काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने आगे कहा, 'मैं काफी ज्यादा खुश हूं कि मैं शो की विनर बनी। मुझे लग रहा था कि मैं सेकंड आऊंगी। फिनाले से पहले ही मुझे सपना आया था कि शो की ट्रॉफी मेरे हाथ में आ चुकी है। इसके बाद मैंने मम्मी को सपने के बारे में बताया कि मैं सपने में शो जीत चुकी हूं, तो मम्मी ने भी कहा- हां बेटा तुम पक्का झलक दिखला जा की ट्रॉफी जीतने वाली हो।'
गुंजन ने शो से सीखा काफी कुछ
गुंजन ने शो के बारे में बात करते हुए कहा, 'झलक दिखला जा 10 का सफर मेरे लिए बेहद रोमांचक रहा। मैं शो से प्यारी यादें अपने साथ लेकर जा रही हूं। मेरे पार्टनर तेजस वर्मा और कोरियोग्राफर सागर बोरा का इस जीत के पीछे काफी बड़ा हाथ है। मैं दोनों को ही धन्यवाद कहना चाहती हूं, जो मेरे साथ हर बार खड़े नजर आए हैं। वहीं, माधुरी दीक्षित मैम, करण जौहर और नोरा फतेही को भी बहुत प्यार, इन्होंने मुझे झलक दिखला जा के पूरे सीजन में अलग-अलग समय पर अपने डांस को बेहतर करने के लिए काफी सारी चीजें सिखाई हैं। इंडिया के सबसे बड़े डांस शो को जीतने के बाद मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।'
विनर बनने की पहले ही आ गई थी जानकारी
आपकी जानकारी के लिए बात दें कि गुंजन सिन्हा का नाम शो के विनर के रूप में एपिसोड के आने से पहले ही सामने आ गया था। वहीं, फिनाले के एपिसोड में अधिकारिक तौर पर गुंजन के जीत की घोषणा हो चुकी है। फिलहाल गुंजन और उनके परिवार की खुशी सातवें आसमान पर है और हो भी क्यों ना। आखिर गुंजन ने डांस के सबसे बड़े रियलिटी शो का खिताब जीत लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS