Jhalak Dikhhla Jaa 10: डांस शो 'झलक दिखला जा' के विनर का नाम आया सामने, रुबीना-फैजल नहीं बन सके विनर!

Jhalak Dikhla Ja 10 Winner: रियलिटी डांस शो 'झलक दिखला जा' ने करीब पांच साल बाद टीवी पर दस्तक दी। अब शो का फिनाले राउंड बेहद करीब आ चुका है। साथ ही, झलक दिखला जा के फिनाले राउंड की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। 27 नवंबर को कलर्स चैनल पर एपिसोड को दिखाया जाएगा। इसके फिनाले राउंड में पांच कंटेस्टेंट पहुंचे हैं, जिनमें रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), फैसल शेख (Faisal Sheikh), श्रीति झा (Shriti Jha), गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) और गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) शामिल हैं। इस बीच शो के विनर के नाम का भी खुलासा हो गया है।
इस कंटेस्टेंट ने जीता शो
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि गुंजन सिन्हा और तेजस वर्मा ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। दर्शकों को लग रहा था कि रुबीना दिलैक या फैजल शो के खिताब को जीतने वाले हैं। लेटस्ट रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार डांस रियलिटी शो का विनर रुबीना-फैजल में से कोई भी नहीं बना है। इतना ही नहीं एक ऐसा शख्स डांस शो 'झलक दिखला जा 10' (Jhalak Dikhhla Jaa 10) का विनर बन चुका है, जिसकी जीतने की उम्मीद कोई भी नहीं कर रहा था। सस्पेंस को खत्म करते हुए बता दें कि गुंजन सिन्हा ने शो की ट्रॉफी जीत ली है।
रुबीना-फैजल की हार पर भड़के फैंस
मीडिया रिपोर्ट्स में एपिसोड के आने से पहले ही विनर के नाम का खुलासा कर दिया गया है। हालांकि, पहले गश्मीरा सिंह को भी बतौर विजेता देखा जा रहा था, लेकिन गश्मीरा शो की विजेता नहीं बन सकी। इसके अलावा रुबीना दिलैक और फैजल शेख के शो का विनर बनने का अनुमान लगाया जा रहा था। रिपोर्ट की मानें तो सोशल मीडिया पर रुबीना और फैजल के फैंस जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि झलक दिखला जा डांस शो नॉन डांसर के लिए है। गुंजन तो पहले से ही एक डांसर है तो ऐसे में उनको शो में एंट्री मिलनी सही नहीं है। फिलहाल अधिकारिक रूप से विनर के नाम की घोषणा होना अभी बाकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS