Jiah Khan Case में सूरज पंचोली बरी, कोर्ट ने सबूतों को माना अपर्याप्त

Jiah Khan Suicide Case: जिया खान सुसाइड केस में एक्टर सूरज पंचोली को सीबीआई की विशेष कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। 10 साल के लंबे समय के बाद इस मामले में फैसला आया है। जिया खान की मां स्पेशल लंदन से इस मामले की सुनवाई के लिए भारत आई थी। कोर्ट ने मामले में एक्टर के खिलाफ सबूतों की कमी की वजह से बरी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिया खान की मां मामले को जरूर आगे लेकर जाएगी।
जिया खान ने साल 2013 में किया था सुसाइड
मशहूर अभिनेत्री जिया खान (Jiah Khan) ने 25 साल की उम्र में सुसाइड किया था। ये मामला 3 जून 2013 का है, जब लोग उनकी आत्महत्या करने की खबर सुन हैरान रह गए थे। जिया की मां ने ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली (Jiah Khan Boyfriend) पर जीवन खत्म करने के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, बाद में सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को जमानत मिल गई थी। आज इस पूरे मामले में कोर्ट ने सूरज को बरी कर दिया है। इस बीच आपको बता दें कि जिया खान के अंतिम खत में क्या कुछ लिखा हुआ था।
Also Read: सूरज पंचोली को दस साल बाद मिली राहत, पढ़िये पंचोली से जुड़ा बड़ा विवाद
जिया खान का अंतिम खत
जिया खान के 6 पन्नों के आखिरी खत (Jiah Khan Suicide Note) में उनका दर्द देखने को मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिया ने सुसाइड नोट में ब्वॉयफ्रेंड के साथ प्यार के रिश्ते को लेकर चल रहे तनाव के बारे में लिखा था। उन्होंने लिखा, अब यह बिल्कुल सही समय है, तुम्हें इस बात के बारे में बताने का। तुमसे ये बात मैं कैसे कहूं। मगर अब मेरे लिए कुछ खोने या पाने के लिए नहीं बचा है। अगर तुम मेरा ये खत पढ़ रहे हो तो समझ जाना कि या तो मैं जा चुकी हूं या फिर जाने की तैयारी में हूं। मैं अंदर से टूट चुकी हूं, हो सकता है कि तुम्हें इस बात का पता नहीं हो, लेकिन तुम्हारा मुझ पर ऐसा प्रभाव पड़ा कि मैं टूटकर प्यार करने लगी थी। इस फेर में मैंने खुद को पूरी तरह से भुला दिया था। लेकिन तुम मुझे तड़पाते रहे और दिन पर दिन नई तकलीफ देते रहते थे।
प्यार में टूट चुकी थी जिया खान
उन्होंने आगे लिखा था कि अब मुझे अपनी जिंदगी का कोई लक्ष्य नजर नहीं आ रहा है। सुबह आंख खुलने के बाद मेरा बिस्तर से उठने का मन नहीं करता है। लेकिन कभी ऐसे दिन भी थे, जब मैं अपना सब कुछ और आने वाला कल तुम्हारे साथ देखती थी पर तुमने मेरे सपनों को टोड़ दिया। मैंने तुमसे प्यार किया था। मगर मुझे बदले में बस झूठ और बेवफाई मिली। जिया खान के इस खत में उनका दर्द साफ देखा जा सकता है। जिया खान के सुसाइड नोट की फोटो आप नीचे देख सकते हैं।

यहां पढ़ें: जिया खान की बहन करिश्मा का खुलासा, साजिद खान को लेकर कहा था कुछ ऐसा
सूरज पंचोली की मां ने दिया ये बयान
जिया खान सुसाइड केस में फैसला आने से पहले सूरज पंचोली की मां जरीना का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि हमने इस फैसले का 10 साल से इंतजार किया है। इतना लंबा समय हमारे बेटे के लिए नर्क से कम नहीं था। हमें भरोसा है कि हमारे बेटे के साथ न्याय होगा। मेरा बेटा जब भी मेरी तरफ देखता है, तो मैं उसका दर्द महसूस कर सकती हूं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS