मशहूर एक्टर जूनियर महमूद का निधन, पेट के कैंसर से हार गए जिंदगी की जंग

Junior Mehmood Dealth: जूनियर महमूद के नाम से मशहूर दिग्गज एक्टर नईम सैय्यद (Naeem Sayyed) का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह काफी समय से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे। खबरों की मानें तो शुक्रवार को मुंबई के खार स्थित उनके घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली। जूनियर महमूद पेट के स्टेज 4 कैंसर से जूझ रहे थे। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर महमूद का निधन उनके आवास पर शुक्रवार सुबह करीब 2 बजकर 15 मिनट पर निधन हो गया। उनके निधन की पुष्टी उनके परिवार के लोगों ने की है। कहा जा रहा है कि जूनियर महमूद के परिवार को 18 दिन पहले ही इस बात का पता चला था कि एक्टर चौथे स्टेज के पेट के कैंसर से जूझ रहे हैं। इसके चलते उन्हें टाटा मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया था। वहां के डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद बताया कि कैंसर के इस लेवल पर इलाज और कीमोथेरेपी बहुत दर्दनाक होगी। डॉक्टरों ने सलाह दी थी कि उनकी घर पर ही देखभाल की जाए। एक्टर का अंतिम संस्कार आज दोपहर की प्रार्थना के बाद सांताक्रूज़ कब्रिस्तान में किया जाएगा।
'मोहब्बत जिंदगी है' से की थी करियर की शुरुआत
बता दें कि जूनियर महमूद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में 'मोहब्बत जिंदगी है' (1966) फिल्म से की थी। उन्होंने नौनिहाल, कारवां, हाथी मेरे साथी, मेरा नाम जोकर, सुहाग रात, ब्रह्मचारी, कटी पतंग, हरे रामा हरे कृष्णा, गीत गाता चल, इमानदार, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, आज का अर्जुन, गुरुदेव जैसी तमाम फिल्मों में काम किया। इसके अलावा एक्टर ने 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' और 'एक रिश्ता साझेदारी का' जैसे शो में कुछ समय के लिए टेलीविजन पर काम किया था। उन्होंने कई मराठी फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया।
Actor Naeem Sayyed, popularly known as Junior Mehmood, passed away last night at 2 am in Mumbai. He was suffering from stomach cancer and was not keeping well for the last few days. His last rites will be performed in Santacruz burial ground after today's afternoon prayers,… pic.twitter.com/VEFzyn0uXP
— ANI (@ANI) December 8, 2023
ये भी पढ़ें- Viral Video: मुंबई की सड़कों पर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे सनी देओल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS