Kajol ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, बोलीं- चल रहा जिंदगी का मुश्किल फेज

Kajol Takes A Break From Social Media: भारत में खूबसूरत, टैलेंटेड और मशहूर एक्ट्रेस काजोल (Kajol) के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। वह अपनी एक्टिंग और बबली अंदाज से अपने फैंस को इम्प्रेस करने का कोई भी मौका हाथ से जानें नहीं देती हैं। वह फिल्मों के साथ-साथ अपने बेहतरीन फैशन सेंस को लेकर भी बहुत ज्यादा मशहूर है। काजोल को चाहने वाले उनकी जिंदगी से जुड़े हर मोमेंट को देखने के लिए उनके सोशल मीडिया हैंडल से जुड़े हुए हैं। हालांकि, इस बार काजोल ने एक पोस्ट से अपने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया है। दरअसल, काजोल ने अचानक से ही सोशल मीडिया (Social Media) को अलविदा कह दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसे देखने के बाद फैंस की चिंता कई गुना ज्यादा बढ़ गई है।
काजोल ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक
बता दें कि काजोल ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट कर बताया है कि वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा है, 'मैं अपने जिंदगी के सबसे मुश्किल फेज से गुजर रही हूं'। इस पोस्ट के कैप्शन में काजोल ने लिखा कि "सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं।" हालांकि, इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट शेयर करने के साथ ही काजोल ने अपनी पुरानी सभी फोटोज और वीडियोज को हटा दिया है।
फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
काजोल के इस तरह अचानक से सोशल मीडिया छोड़ने की वजह से उनके फैंस काफी दुखी और चिंतित हो गए हैं। इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा,"हे काजोल, उम्मीद करते हैं, आप बिल्कुल सही होंगी। आपको ढेर सारा प्यार और हग।" वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि "माफ करना काजोल मैम, आपको इस मुश्किल समय से गुजरना पड़ रहा है।" कई लोगों ने काजोल को मोटीवेट करते हुए लिखा है कि "प्लीज इस बात का ध्यान रखना, मुश्किलें कभी खत्म नहीं होती हैं। आप उसी एनर्जी के साथ वापस आना। आपको ढेर सारा प्यार"। हालांकि, कई लोग काजोल (Kajol) के कुछ समय के सोशल मीडिया से लिए ब्रेक का समर्थन कर रहे हैं।
Also Read: Ajay Devgn: बेटी न्यासा की ट्रोलिंग पर अजय देवगन ने किया रिएक्ट, बोले- मैं समझ नहीं पाता हूं...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS