काजोल में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, बेटी न्यासा को मिस करते हुए अनोखे अंदाज में किया पोस्ट

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार तेज है और संक्रमितों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। आम लोगों से लेकर बड़े बॉलीवुड सेलेब्स तक कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। आए दिन सेलेब्स में संक्रमण की पुष्टि हो रही है और अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) का नाम भी जुड़ गया है। रिपोर्ट्स की माने तो पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की पुष्टि हुई है और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दी है।
काजोल का पोस्ट
काजोल ने अपनी बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) की एक तस्वीर शेयर करते हुए खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी है। उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट कर लिखा, "मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं। मैं नहीं चाहती कि कोई रूडोल्फ की तरह मेरी नाक देखे, तो आइए देखते हैं दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान, मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं न्यासा और हां मैं आई रोल देख सकती हूं।"
ठीक होने की दुआ कर रहे हैं फैंस
काजोल के इस पोस्ट को देखकर फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। एक फैंस ने लिखा, "आपके लिए दुआ और बहुत सारी पॉजिटिव वाइब्स भेज रहा हूं। जल्दी से ठीक हो जाइए।" वहीं एक अन्य फैंस ने लिखा, "सुरक्षित रहिए काजोल और आपकी बेटी प्यारी लग रही है।" वहीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने काजोल की बेटी न्यासा को खूबसूरत और स्टनिंग बताया है। फैंस न्यासा की फोटो को काफी पसंद कर रहे है जिसमें उन्होंने हाथ में मेंहदी लगाकर अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
पहले भी कोरोना के शिकार हो चुके हैं कई सेलेब्स
वहीं इससे पहले बॉलीवुड और टीवी के कई कलाकार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिसमें जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर, एकता कपूर, नकुल मेहता, नोरा फतेही, करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा और अर्जुन कपूर समेत कई सेलेब्स शामिल हैं। बता दें कि काजोल अपनी बेटी न्यासा कि पढाई के चलते उनके साथ सिंगापुर में थीं। फिलहाल कोरोना की चपेट में आने के बाद काजोल आइसोलेशन में हैं और अपनी बेटी को मिस कर रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS