Kamal R Khan Arrest: कमाल राशिद खान को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

Kamal R Khan Arrest: कमाल राशिद खान को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है  मामला
X
कमाल राशिद खान (Kamal R Khan) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। साल 2020 में कमाल राशिद खान के द्वारा किए गए विवादित ट्वीट को लेकर पुलिस ने उन पर कार्रवाई की है।

कमाल राशिद खान (Kamal R Khan) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। साल 2020 में कमाल राशिद खान के द्वारा किए गए विवादित ट्वीट को लेकर पुलिस ने उन पर कार्रवाई की है। इस ट्वीट में केआरके ने दिवंगत एक्टर्स ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और इरफ़ान ख़ान (Irfan Khan) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।


KRK की कोर्ट में होगी पेशी

मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्हें आज ही बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कमाल आर खान आय दिन अपने विवादित बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर तहलका मचाते रहते है। कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) को मलाड पुलिस ने साल 2020 में उनके एक विवादित ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया है। मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्हें गिरफ्तार (Arrest) किया गया।

जानें क्या था पूरा मामला

आपको बता दें केआरके (KRK) ने साल 2020 में दो दिवंगत एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके साथ ही दोनों के निधन के बाद केआरके (KRK) ने लिखा था, 'मैं सीरियस होकर ये बात करना चाहता हूं कि मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था कोरोना वायरस तब तक नहीं जाएगा जब तक कुछ फेमस लोगों को अपने साथ नहीं ले जाता'। इसके बाद 2020 में युवा सेना की कोर कमेटी (core committee) ने मलाड पुलिस स्टेशन (Malad Police Station) में केस दर्ज कराई थी। पुलिस ने केआरके के खिलाफ धारा 294 के तहत मामला दर्ज किया था।

धारा 294 के तहत केस दर्ज

विवादित टिप्पणी किए जाने के बाद कमाल राशिद खान (KRK) के खिलाफ सेना की कोर कमेटी ने मलाड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने धारा 294 के तहत मामला दर्ज किया था।

कौन हैं कमाल राशिद खान

47 वर्षीय कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) एक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर हैं। इसके साथ ही बिग बॉस का भी हिस्सा ले चुके है। उन्हें कुछ ही गिनी चुनी हिंदी फिल्मों में देखा गया है। केआरके (KRK) एक साल में 3-5 करोड़ रुपये कमाते हैं।

Tags

Next Story