Politics में उतरेंगी Kangana Ranaut, बोली- श्री कृष्ण की कृपा रही तो लड़ूंगी चुनाव

Entertainment News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है, वह हर मुद्दे पर अपनी बात को आसानी से रख देती हैं। हालांकि, बाद में इसका परिणाम जो भी हो, वह इससे बिल्कुल भी नहीं घबराती है। अब एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस आने वाला लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस कंगना रनौत गुरुवार को गुजरात में द्वारकाधीश के दर्शन को पहुंची थीं। यहां उन्होंने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर श्री कृष्ण की कृपा रहेगी तो चुनाव लड़ंगी। एक्ट्रेस के बयान से ये तो स्पष्ट हो गया है कि वह राजनीति में एंट्री करेंगी। ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक्ट्रेस ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हालांकि, एक्ट्रेस के चुनाव लड़ने की चर्चा तो काफी समय से है, लेकिन अब तक कंगना ने इसकी पुष्टी नहीं की थी। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि एक्ट्रेस किस पार्टी से चुनाव लड़ सकती हैं।
बीजेपी दे सकती है टिकट
कंगना रनौत के इस बयान ने सोशल मीडिया पर भी हलचल पैदा कर दी है। कहा जा रहा है कि कंगना को लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी टिकट दे सकती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि कंगना को कई बार बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ मंच पर देखा गया है। वह काफी समय से बीजेपी को सपोर्ट करते हुए नजर आ रही हैं। हाल ही में सीएम योगी ने अपनी कैबिनेट के साथ कंगना की 'तेजस' फिल्म भी देखी थी।
#WATCH | Dwarka, Gujarat: Actor Kangana Ranaut on offering prayers at Dwarkadhish temple says, "It was incredible. I always say that Dwarka is divine. We should come as much as we can...The place of Lord Krishna is no less a heaven for us," pic.twitter.com/nCRS2bjLuq
— ANI (@ANI) November 2, 2023
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप पर पहली बार बोलीं अंकिता लोखंडे
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS