'तेजस' के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन से परेशान हुईं Kangana Ranaut, बोली- जो लोग मेरा बुरा चाह रहे हैं, उनकी जिंदगी...

Entertainment News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana ranaut) की फिल्म 'तेजस' को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का प्यार नहीं मिल रहा है। यही वजह है कि यह फिल्म पिछले तीन दिनों में अब तक बॉक्स ऑफिस पर केवल 3.80 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पाई है। हालांकि, कंगना को अपनी फिल्म से काफी उम्मीदें थी। वह इसके लिए लगातार प्रमोशन भी कर रही थी। 'तेजस' को विक्की कौशल की 'उरी' फिल्म से भी जोड़कर देखा जा रहा था। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स पर नहीं चल रही है। ऐसे में कंगना के हेटर्स फिल्म को लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। जिस पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, कंगना रनौत ने अपने एक फैन की पोस्ट को शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अपने हेटर्स को जवाब देते लिए लिखा- वे सभी लोग जो मेरा बुरा चाह रहे हैं, उनका जिंदगी हमेशा दुखों से भरी रहेगी, क्योंकि उन्हें अपने जीवन भर हर दिन मेरी महिमा देखनी होगी, क्योंकि मैंने 15 साल की उम्र में बिना कुछ लिए घर छोड़ दिया था, इसलिए मैं लगातार अपने भाग्य को संवार रही हूं और इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि मैं महिला सशक्तिकरण और अपने देश भारत के लिए महत्वपूर्ण काम करने के लिए तैयार हूं। उनके स्वयं के मानसिक स्वास्थ्य के लिए मैं उनसे मेरे फैन क्लबों में शामिल होने का अनुरोध करती हूं, इस तरह वे बड़ी सार्वभौमिक योजना के साथ जुड़ जाएंगे, मैं चाहती हूं कि मेरे फैंस उनके प्रति दयालु हों और उन्हें रास्ता दिखाएं।
All those who are wishing me ill, their lives will be forever miserable because they will have to see my glory every day for the rest of their lives, since I left home at the age of 15 with nothing I am consistently chiseling my own fate and there have been enough evidence that I… https://t.co/DSTFuPb2ha
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 29, 2023
'इमरजेंसी' से है कंगना को उम्मीद
बता दें कि कंगना रनौत की 'तेजस' को सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। इस फिल्म में कंगना के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर मुख्य किरदारों में है। फिल्म की कमाई पर किसी बड़ी फिल्म का असर न हो। इसके लिए 'तेजस' की रिलीज डेट भी कई बार बदली गई थी। लेकिन, इसके बाद भी फिल्म कोई कमाल नहीं कर पा रही है। कहा जा रहा है फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये है। इससे पहले कंगना की फिल्म 'धाकड़' और ‘चंद्रमुखी 2’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये दोनों फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पाई थी। अब कंगना के पास 'इमरजेंसी' फिल्म है, जिसको लेकर उन्हें काफी उम्मीद है। यह फिल्म अगले साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: 'कॉफी विद करण' में गेस्ट बनकर आएंगे देओल भाई
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS