शादी करना चाहती हैं कंगना रनौत, पति और बच्चों को लेकर बनाया ये प्लान

शादी करना चाहती हैं कंगना रनौत, पति और बच्चों को लेकर बनाया ये प्लान
X
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की छवि एक बेबाक लड़की है, जो बिना किसी डर के हर मुद्दे पर अपनी राय रखती है। एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ काफी बढ़िया चल रही है तो अब उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर के बड़े खुलासे किए हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी और बच्चों (Kangana Ranaut on Marriage and Children) को लेकर के बातचीत की है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की छवि एक बेबाक लड़की है, जो बिना किसी डर के हर मुद्दे पर अपनी राय रखती है। कंगना रनौत ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खुद के दम पर आज एक बहुत ऊंचा मुकाम हासिल किया है। एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ काफी बढ़िया चल रही है तो अब उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर के बड़े खुलासे किए हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी और बच्चों (Kangana Ranaut on Marriage and Children) को लेकर के बातचीत की है। एक्ट्रेस ने बुधवार को एक मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि वह आगे आने वाले पांच सालों में खुद को एक मां और एक पत्नी के रूप में देख रही हैं।

कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को पद्मश्री अवार्ड (Padma Shri Award 2020) से नवाजा गया है। जिसके बाद एक्ट्रेस का पहला मीडिया इंटरव्यू सामने आया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से अपनी शादी के मुद्दे पर खुलकर बातचीत की है। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं निश्चित रूप से शादी करना चाहती हूं और बच्चे पैदा करनी चाहती हूं। मैं आगे आने वाले पांच सालों में खुद को एक मां और पत्नी के रूप में देखती हूं, और निश्चित रूप से किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में जो नए भारत के विजन में एक्टिव रहे।" जब उनसे पूछा गया कि क्या वह पांच साल में मां और बच्चे वाले प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं तो उन्होंने इस बात का हंसते हुए जवाब दिया, 'हां।' इसके बाद एक्ट्रेस से उनके पार्टनर (Kangana Ranaut On Boyfriend) के बारें में पूछे जाने पर कंगना ने जवाब दिया, 'आपको जल्दी ही पता लग जाएगा।'

कंगना से इस बारें में और भी सवाल किए गए जैसे क्या वह प्यार में एक खुशहाल स्थान पर हैं, तो एक्ट्रेस ने उत्तर दिया, 'हां बिल्कुल,' इसके बाद उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'प्यार में ऐसे कोई जगह नहीं होती, लेकिन हां एक प्रकार का।' बाकि की डिटेल्स के बारें में जब 'धाकड़' (Dhaakad) एक्ट्रेस से पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा, 'चलिए आगे बढ़ते हैं। आपको बहुत जल्द पता चल जाएगा।' वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इस समय बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' (Tiku Weds Sheru) पर काम कर रही है। इसके अलावा उनकी फिल्म 'तेजस' (Tejas) और 'धाकड़' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही वह 'मणिकर्णिका रिटर्नस', 'इमरजेंसी' जैसी फिल्मों पर भी काम कर रही हैं।

Tags

Next Story