कंगना रनौत ने न्यूलीवेड यामी गौतम को दी बधाई, दुल्हन की तारीफ करते हुए लिखी यह बात

कंगना रनौत ने न्यूलीवेड यामी गौतम को दी बधाई, दुल्हन की तारीफ करते हुए लिखी यह बात
X
यामी गौतम की शादी के बाद से ही उनकी कई फोटोज़ वायरल हो रहीं हैं। वहीं एक्ट्रेस अपनी शादी के सभी फंक्शन की फोटोज़ को इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। तो अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने यामी की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम(Yami Gautam) ने हाल ही में डायरेक्टर आदित्य धर(Aditya Dhar) के साथ शादी कर के सभी को चौंका दिया था। शादी के बाद ही से इस कपल की शादी के फंक्शन की फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यामी ने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी थी। यामी और आदित्य की शादी एक्ट्रेस के होमटाउन हिमाचल प्रदेश में हुई है। बॉलीवुड सेलेब्स यामी को उनकी शादी की बधाइयां दे रहे हैं। तो ऐसे मे क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कहां पीछे रहने वाली थी। यामी को पारंपरिक वेशभूषा में देख कंगना बहुत खुश हुईं हैं। उन्होंने यामी की एक फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है।


कंगना ने यामी की शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "परंपरा और समय से भी पुराना। एक पहाड़ी लड़की के दुल्हन बनने से ज्यादा दिव्य कुछ नहीं हो सकता है #himachalpradesh।" फोटो में यामी ने रेड कलर की साड़ी पहनी हुई है और वह अपने कलीरे दिखाते हुए मुस्कुराती हुई दिखाई दें रहीं हैं। आपको बता दें कि कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मनाली में पली-बढ़ी हुई हैं। वह इस समय अपने परिवार के साथ मनाली में रह रही हैं। वहीं यामी हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की रहने वाली हैं।

यामी गौतम शादी के पवित्र बंधन में बंधने के बाद धीरे- धीरे अपनी उन खास पलों की यादों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। आज एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी सेरेमनी की कुछ फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इससे पहले शनिवार को यामी ने अपने मेहंदी के फंक्शन से जुड़ी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी। उनकी सारी फोटोज फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं। यामी और आदित्य बहुत ही साधारण तरीके से शादी के बंधन में बंधे हैं। हल्दी के फंक्शन में यामी येलो कलर की ड्रेस में बहुत ही प्यार लग रही हैं। इसके साथ ही रेड कलर का दुपट्टा लिया हुआ है।

Tags

Next Story