कंगन रनौत ने ट्विटर पर लगाई करण जौहर की क्लास, बोलीं- भारत में गूंजेगा जय श्री राम का ही नारा

कंगन रनौत ने ट्विटर पर लगाई करण जौहर की क्लास, बोलीं- भारत में गूंजेगा जय श्री राम का ही नारा
X
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्विटर पर वापसी करने के बाद करण जौहर के बयान पर उनकी जमकर क्लास लगा दी है। इतना ही नहीं बॉलीवुड की पंगा गर्ल ने पठान की सफलता के पीछे का कारण भी बता डाला है।

Kangana Ranaut Reation on Pathaan: बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लंबे समय बाद वापसी हुई हैं। इन दिनों 'पठान' (Pathaan) का क्रेज लोगों के बीच खूब देखने को मिल रहा है। हाल ही में कंगना ने भी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान फिल्म की तारीफ की थी। इस बीच करण जौहर (Karan Johar) के एक बयान पर कंगना ने अपने पुराने मिजाज में रिएक्ट किया है। खास बात है कि कंगना ने ट्वीट कर फिल्ममेकर करण के पठान की सफलता पर दिए 'प्यार से नफरत हारी' वाले बयान पर बदले तेवर में रिएक्ट किया है।

कंगना ने ट्विटर पर लगाई पठान की क्लास

बेबाक ढंग से अपनी बात रखने वाली कंगना रनौत ने 'पठान फिल्म' (Pathaan Movie) को लेकर एक ट्वीट लिखा है। इसमें उन्होंने करण जौहर के बयान का जिक्र करते हुए कहा, 'जो लोग दावा कर रहे हैं कि पठान नफरत पर प्यार की जीत है। मैं उनकी बात से सहमत हूं।' लेकिन कंगना ने सवाल खड़ा किया कि किसका प्यार और किसकी नफरत? 'भारत में 80 प्रतिशत हिंदू धर्म के लोग रहते हैं। बावजूद इसके शाहरुख खान की पठान फिल्म में हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान और आईएसआईएस को अच्छी रोशनी में दिखाया गया है। फिर भी फिल्म सफलतापूर्वक चल रही है। पठान का चलना नफरत से परे भारत के महान होने की भावना को दिखाता है।'

कंगना रनौत ने शेयर किए तीन ट्वीट

पठान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कुल तीन ट्वीट शेयर किए हैं। अपनी बात को पूरा करते हुए कंगना ने आगे लिखा- 'ये भारत देश का ही प्यार है, जिसने नफरत और दुश्मनों की निचले स्तर की राजनीति पर जीत हासिल की है। लेकिन, जो लोग फिल्म की सफलता से काफी ज्यादा उम्मीदें लगा रहे हैं। वह इस बात का ध्यान भी कृप्या रखें कि पठान केवल एक फिल्म हो सकती है, देश में गूंजेगा तो सिर्फ 'जय श्री राम' ही।'

ट्विटर पर वापसी के बाद गरजी कंगना रनौत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर पर कंगना रनौत ने साल 2020 में लगे प्रतिबंध के बाद वापसी की है। ट्विटर पर वापसी करते ही कंगना ने अपने पुराने अंदाज को फिर से बयां कर दिया है। लेटेस्ट ट्वीट में कंगना ने नाम लिए बगैर करण जौहर के प्यार से नफर को हराने वाले बयान पर उनकी खूब आलोचना की है। साथ ही 'पठान' की सफलता का भारत के प्यार और समावेश को बताया है।




Tags

Next Story