बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने PM मोदी के फाइटर जेट में उड़ान भरने पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- उम्मीद है उन्होंने 'तेजस' देखी होगी

Entertainment News: पीएम मोदी ने बेंगलुरु में तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीएम मोदी उड़ान शुरू करते समय पायलट की पोशाक पहने नजर आएं। इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना ने कहा कि पीएम मोदी ने उनकी फिल्म 'तेजस' देखी होगी।
दरअसल, कंगना रनौत ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- 'हमें उम्मीद है कि माननीय प्रधानमंत्री ने भारत में बने फाइटर जेट तेजस और हमारी भारतीय वायु सेना को समर्पित हमारी फिल्म तेजस देखी होगी। आपमें से जो लोग इसे सिनेमाघरों में देखने से चूक गए, वे जल्द ही इस फिल्म को @ZEE5India और @SonyLIV पर देख सकेंगे। जय हिन्द।'
We hope honourable Prime Minister @narendramodi ji saw our film #Tejas dedicated to made in Bharat fighter jet Tejas and our Indian Air Force. Those of you who missed it in the theatres, soon it will be available on @ZEE5India and @SonyLIV
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 25, 2023
Jai Hind 🇮🇳 https://t.co/yE0m3fqMO2
अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तेजस
बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' अक्टूबर 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म में रनौत ने IAF अधिकारी तेजस गिल की मुख्य भूमिका निभाई है। कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में तमिल कॉमेडी-हॉरर सीक्वल चंद्रमुखी 2 में भी देखा गया था, जिसमें कंगना ने एक नर्तकी की भूमिका निभाई थी।
मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/xWJc2QVlWV
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2023
ये भी पढ़ें-Animal Advance Booking: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की एडवांस बुकिंग हुई शुरू
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS