हिंदुत्व के लिए कंगना रनौत को चुकानी पड़ी बड़ी रकम, बताई इसकी वजह

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाकी भरे अंदाज के लिए जानी जाती हैं। फिल्मों से लेकर हर विषय पर कंगना अपने विचार खुलकर व्यक्त करती है। अभिनेत्री ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें कैसे हिंदुत्व पर बोलने से करोड़ों का नुकसान हो गया है। ब्रांडों की तरफ से एक्ट्रेस को राजनेताओं, देश विरोधी और हिंदू धर्म के पक्ष में बोलने की वजह से विज्ञापनों से हटा दिया गया।
कंगना ने शेयर किया एलन मस्क का बयान
कंगना रनौत ने इस बार इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने एलन मस्क के एक बयान को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरा जो मन करेगा मैं वही करूंगा, भले ही इसके लिए मुझे कितना भी बड़ा आर्थिक नुकसान क्यों ना उठाना पड़े। इस बयान को शेयर करते हुए कंगना ने खुद को हुए आर्थिक नुकसान को याद किया है।
कंगना को उठाना पड़ा 30 से 40 करोड़ का नुकसान
बॉलीवुड की पंगा गर्ल ने अपनी स्टोरी पर लिखा कि यह सच्ची स्वतंत्रता और सफलता का यही चरित्र है। हिंदुत्व के लिए बोलने, राजनेताओं, राष्ट्र-विरोधी के खिलाफ बयान देेने का मुझे नुकसान यह हुआ है कि मुझे 20-25 ब्रांड के विज्ञापनों से हटाया गया। इसके लिए मुझे हर साल 30 से 40 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा। कंगना ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि भले ही उनके साथ यह सब कुछ हुआ हो। बावजूद इसके वो आजाद हैं और जो बोलना चाहती हैं, उन्हें अपनी बात रखने से कोई चाहकर भी नहीं रोक सकता है। कंगना ने अपनी पोस्ट में एलन मस्क की सराहना करते हुए कहा कि हर कोई अपनी कमजोरी दिखाता है कम से कम अमीरों को तो पैंसों के बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहिए।
कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
धाकड़ गर्ल कंगना इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्टस को लेकर बिजी चल रही हैं। कंगना को पी वासु की 'चंद्रमुखी 2' में अभिनय करते देखा जाएगा। इसके बाद साल के अंत में कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी (Emergency) रिलीज होगी। इसमें कंगना ने बतौर निर्देशन अपने करियर की शुरुआत की है। इतना ही नहीं, वह फिल्म में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना के अलावा पंकज त्रिपाठी, महिमा चौधरी, अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS