कंगना रनौत ने किया एक और ट्वीट कहा, हाफ गर्लफ्रेंड में सुशांत की जगह अर्जुन को किया गया लॉन्च

कंगना रनौत ने किया एक और ट्वीट कहा, हाफ गर्लफ्रेंड में सुशांत की जगह अर्जुन को किया गया लॉन्च
X
नेपोटिस्म को लेकर बढ़ रहे बवाल पर कंगना ने एक और खुलासा किया है। कंगना ने मशहूर राइटर चेतन भगत का एक पुराना ट्वीट शेयर किया है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिस्म को लेकर बवाल मचा हुआ है। जहां सब नेपोटिस्म को लेकर स्टारकिड्स पर अपना गुस्सा उतर रहे है। वहीं एक बाद एक चीज़े नेपोटिस्म को लेकर सामने आती ही जा रही है। सुशांत से फिल्में छीना जाना और किसी भी स्टारकिड की झोली में डाल देना। यह बहुत सुनने को मिल रहा है।

ऐसी ही एक और पुरानी न्यूज़ सामने निकल कर आयी है जिसे कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। ये ट्वीट साल 2015 का है जिसमें मशहूर राइटर चेतन भगत ने शेयर किया था और लिखा था "यह शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि डायरेक्टर मोहित की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल करेंगे।"

इसी ट्वीट को रखते हुए कंगना ने लिखा है "पहले हाफ गर्लफ्रेंड में सुशांत को स्टार किया जाना था पर बाद में सुशांत की जगह अर्जुन कपूर को लांच कर दिया गया।"

Tags

Next Story