कुछ इस तरह हुआ कंगना रनौत के खूबसूरत सफर का अंत, देखिए वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' (Tejas) की शूटिंग में काफी बिजी चल रहीं थी। 'धाकड़' (Dhaakad) एक्ट्रेस अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए फैंस को अपने काम और पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर अपडेट देती रहती हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने अपने फैंस को एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'तेजस' की शूटिंग खत्म कर ली है।
कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शनिवार को एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म 'तेजस' की शूटिंग पूरी होनें की जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने तेजस की शूटिंग पूरी होने को एक खूबसूरत सफर के अंत होने जैसा बताया है। कंगना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "एक और खूबसूरत सफर का अंत हुआ...यह तेजस के लिए रैप है। कमाल की राइड। सबसे बढ़कर क्या मौका था। यह पूरे देश को गौरवान्वित करेगा।" इसी के साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के कैप्शन में फिल्म से जुड़े तमाम लोगों का धन्यवाद भी किया है।
एक्ट्रेस इस वीडियो में यूनिफॉर्म पहने रेत पर कुछ लिखती हुईं नजर आती हैं। बाद में जब कैमरा जूम आउट होता है तो पता चलता है कि वह रेत पर 'तेजस' लिख रही हैं। बता दें कि कंगना रनौत 'तेजस' की शूटिंग के लिए अंडमान आइलैंड (Andaman Island) पहुंची थी। वहां जाकर पहले वह पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) की काला पानी (Kala Pani) की सेलुलर जेल पहुंची जहां से उन्होंने वीर सावरकर (Veer Savarkar) की सेल से कई फोटोज शेयर की थी। वहां पहुंचकर एक्ट्रेस ने वीर सावरकर को श्रद्धांजली दी और मेडिटेशन भी किया था। इसके बाद एक्ट्रेस अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए आगे बढ़ी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS