करण के बचाव में उतरी स्वरा भास्कर को कंगना का करारा जवाब

करण के बचाव में उतरी स्वरा भास्कर को कंगना का करारा जवाब
X
बॉलीवुड में नेपोटिस्म को लेकर काफी बवाल मच गया है। जिसके चलते इंडस्ट्री में कई लोग आपस में बट गए है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिस्म को लेकर बहस बढ़ती ही जा रही है। वैसे तो कंगना रनौत पहले से ही नेपोटिस्म को लेकर अपनी बात रखती हुई आई है पर इस बार वह खुल कर सामने आ रही है। इस बार कंगना ने स्वरा भास्कर को जवाब दिया है।

दरअसल स्वरा भास्कर ने नेपोटिस्म को लेकर करण जौहर पर हो रहे हमले में उनका बचाव किया है। स्वरा ने कहा था कि सुशांत की मौत का जिम्मेदार किसी एक को ठहराना सही नहीं है।

करण जौहर को इन सबके लिए जिम्मेदार कहना गलत है। सुशांत की मौत का इस्तेमाल लोग उलटे उद्देश्यों के लिए कर रहे हैं। सुशांत की मौत के बाद एक सम्मान रखना चाहिए।

इसी बात के लिए कंगना ने उन पर वापस हमला बोलते हुए कहा कि स्वरा आपको चापलूसी करने की जरुरत नहीं है। सब जानते है कि कंगना ने करण के शो में बहुत ही मिन्नतों के बाद हिस्सा लिया था। कंगना एक सुपरस्टार है और करण शो को एक पेड होस्ट के तौर पर करते है।

आपको बता दें कि सुशानत की मौत के बाद कई सेलिब्रिटीज ने बॉलीवुड में भाई-भतिजवाद को लेकर अपने बयान दिए है और कहा कि यहाँ आउटसाइडर के साथ भेदभाव होता है।

Tags

Next Story