दिल्ली असेंबली के समन भेजने पर बौखलाई कंगना रनौत, CM केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कही ये बात

अपने विवादित बयानों को लेकर के चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की एक बार फिर मुश्किलों में हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) से मिली जानकारी के मुताबिक कंगना रनौत को दिल्ली असेंबली (Delhi Assembly) ने सिखों पर की गई उनकी विवादित टिप्पणीं को लेकर के समन किया है। एक्ट्रेस को 6 दिसंबर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। तो वहीं इस समन पर रिएक्ट करते हुए कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी शेयर करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनकी पार्टी पर निशाना साधा है।
एक्ट्रेस ने अपनी नई स्टोरी में दो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। एक में खालिस्तानियों को लेकर की गई उनकी इंस्टा स्टोरी है, दूसरे में एएनआई का वो ट्वीट है जिसमें दिल्ली असेंबली की ओर से एक्ट्रेस को किए गए समन की खबर है। इस कोलाज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इस पर लिखा है कि कंगना ने अपने पोस्ट में कहीं भी सिखों के बारें में मेंशन नहीं किया था। इसके बाद इस स्टोरी में एक्ट्रेस ने खालिस्तानी टेररिस्ट और अंग्रेजी में सवाल पूछा है कि ये सिखों पर टिप्पणीं थी? इसके नीचे एक्ट्रेस ने लिखा है कि क्या केजरीवाल की आप सभी सिखों को खालिस्तानी बता रही है? मोटा मोटी बात ये है कि कंगना की इस पोस्ट ने उल्टे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
Delhi Assembly's Committee on Peace and Harmony, headed by AAP leader Raghav Chadha, summons actor Kangana Ranaut on December 6, over her alleged remarks on Sikhs pic.twitter.com/QBYJl7eBCd
— ANI (@ANI) November 25, 2021
क्या था मामला जिस पर दिल्ली असेंबली ने किया समन
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के किसान बिल वापस लेने की घोषणा करने के बाद कंगना काफी नाराज दिखीं थी। एक्ट्रेस की ये नाराजगी उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट से साफ झलक रही थी, जिसमें उन्होंने नाम न लेते हुए दिवंगत पूर्व पीएम श्रीमती इंदिरा गांधी को याद किया था और खालिस्तानी समर्थकों के लिए आतंकवादी शब्द का प्रयोग किया था। एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी में लिखा था, खालिस्तानी आतंकवादी आज सरकार का हाथ मरोड़ सकते हैं। लेकिन एक महिला को न भूलें। एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीचे क्रश किया था। उन्होंने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो...उन्होंने अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया...लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए।'
एक्ट्रेस के खिलाफ की गई थी शिकायत
कंगना की इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की ओर से एक्ट्रेस के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज की गई थी। इस शिकायत में कहा गया था कि कंगना ने जानबूझकर किसानों के विरोध प्रदर्शन को खालिस्तानियों आंदोलन के साथ जोड़ा था। वहीं डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी सरकार से उनके खिलाफ कार्रवाई करने या उन्हें 'मानसिक अस्पताल' भेजने के लिए कहा। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, 'उन्हें या तो मानसिक अस्पताल में रखा जाना चाहिए या जेल में। हम इंस्टाग्राम पर उनके घृणित सामग्री के लिए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS