कंगना शुरू से ही बागी रही हैं, बचपन में पिता को दी थी थप्पड़ मारने की धमकी

कंगना शुरू से ही बागी रही हैं, बचपन में पिता को दी थी थप्पड़ मारने की धमकी
X
कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अपने बयानों के चलते काफी विवादों में घिरी रहती हैं। आएदिन वे सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। वहीं हाल में कंगना ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वे शुरू से ही बागी रही हैं। कंगना का कहना है कि वे 15 साल की उम्र में ही बागी बन गई थीं। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने पिता से बगावत की थी।

अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अपने बयानों के चलते काफी विवादों में घिरी रहती हैं। आएदिन वे सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। वहीं हाल में कंगना ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वे शुरू से ही बागी रही हैं। कंगना का कहना है कि वे 15 साल की उम्र में ही बागी बन गई थीं। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने पिता से बगावत की थी।

आपको बता दें कि कंगना ने ट्वीट करते हुए बताया है कि मेरे पिता के पास लाइसेंस्ड राइफल और बंदूके थी। बचपन में वे अपने पिता से काफी डरती थी। वे अपनी बुलंद आवाज के चलते जवानी में वो अपने कॉलेज में गैंग वॉर करवाने के लिए मशहूर थे, जिसकी वजह से उन्हें गुंडा माना जाता था. मैंने 15 साल की उम्र में उनसे लड़ाई की थी और घर छोड़ दिया था।

वहीं पिता के बारे में बात करती हुई वे कहती हैं कि उनके पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे। वहीं जब कंगना ने स्कूल जाने के लिए मना किया तो उनके पिता ने उन्हें थप्पड़ मारने की कोशिश की। जिसपर कंगना ने अपने पिता का हाथ पकड़ लिया और कहा कि अगर आपने मुझे थप्पड़ मारा तो वे भी उन्हें थप्पड़ मारेंगी।

कंगना आगे कहती हैं कि ये उनके रिश्ते का अंत था। इसके बाद कंगान में अपने पिता को कभी भी दोबारा नहीं पाया। कंगना का कहना है कि वे पिंजरे में नहीं रह सकती थी। वे अपनी आजादी पाने के लिए कुछ भी कर सकती थीं।

Tags

Next Story