पठान के बाद बॉलीवुड पर बरसा कंगना रनौत का गुस्सा, बोलीं- राजनीति से दूर रहो वरना...

Kangana Ranaut Warns Bollywood: बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर विषय पर बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों सिनेमाघरों से लेकर लोगों के बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर 'पठान' (Pathaan) का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है। बीते दिन कंगना ने करण जौहर (Karan Johar) के 'प्यार से नफरत को हराने' वाले बयान पर खुलकर अपनी बात रखी थीं। इसके बाद अब कंगना के निशाने पर पूरा बॉलीवुड (Bollywood) आ गया है। हाल ही में ट्विटर पर कंगना रनौत की वापसी हुई है। ऐसे में पहले सी अंदाजा लग गया था कि अब इंस्टाग्राम के अलावा ट्विटर पर भी एक बार फिर एक्ट्रेस का पुराने वाला अंदाज देखने को मिलेगा। खैर, इस बार कंगना ने पूरे बॉलीवुड को राजनीति से दूर रहने की सलाह दी है।
पठान के बाद बॉलीवुड पर फूटा कंगना का गुस्सा
'पठान' को भारत में ही नहीं दुनियाभर से लोगों का प्यार मिल रहा है। 150 करोड़ के क्लब में SRK की फिल्म बेहद जल्द शामिल हो चुकी है। शुक्रवार को देखा गया कि पठान की कमाई को लेकर कंगना रनौत की बहस शाहरुख के एक फैन के साथ सोशल मीडिया पर हो गई। इसके बाद अब कंगना ने पूरे बॉलीवुड को चेतावनी (Kangana Warns Bollywood) देते हुए शनिवार को ट्विटर पर एक नया ट्वीट शेयर किया है। इसमें कंगना का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है।
बॉलीवुड को दी पंगा गर्ल ने चेतावनी
ट्विटर पर कंगना ने लिखा- 'बॉलीवुड वालों तुम ये नैरेटिव बनाने की बिल्कुल भी कोशिश मत करना कि भारत में तुम्हें हिंदू नफरत का सामना करना पड़ रहा है। यदि मैंने एक बार फिर गलती से भी तुम्हारे मुंह से सुन लिया कि ये 'नफरत पर प्यार की जीत है' तो तुम लोगों की वो क्लास एक बार फिर लग जाएगी जो कल लगाई गई थीं। अपनी सफलता को इंजॉय करते रहिए और बॉलीवुड में अच्छा काम करते रहिए। राजनीति से दूरी बनाकर रखिए।' सोशल मीडिया पर कंगना का लेटेस्ट ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। शाहरुख के फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया उनके ट्वीट पर लगातार देते नजर आ रहे हैं।
Bollywood walon yeh narrative banane ki koshish mat karna ki iss desh mein tum Hindu hate se suffer kar rahe ho, agar maine phir se yeh word suna ‘triumph over hate’ toh tum logon ki wahi class lagegi jo kal lagi thi, enjoy your success and do good work, stay away from politics.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 28, 2023
शाहरुख के फैंस से भी हुई कंगना की बहस
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और अपकमिंग इमरजेंसी फिल्म (Emergency Movie) की डायरेक्टर कंगना रनौत ने हाल ही में शाहरुख के फैन को भी डांट लगाई थी। एक यूजर ने कंगना से ट्वीट कर सवाल किया था कि उनकी 'धाकड़' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। इस पर बीते दिन कंगना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि 'हां, धाकड़ फिल्म फ्लॉप हुई थी, मैंने खुद इस बात को स्वीकार किया है। बीते दस साल के अंदर शाहरुख खान जी की यह पहली सफल होने वाली फिल्म है। हमे भी शाहरुख से प्रेरणा मिलती है। मुझे इस बात की उम्मीद भी है कि हमें भी वैसा ही मौका दिया जाएगा जो भारत ने उन्हें दिया था। भारत देश महान है, उदार है, जय श्री राम।'
Chalo #Pathaan ko side mein karte hai.. another example of ‘triumph over hate’ is how your last 9 movies tanked one after another. Audience has rejected @KanganaTeam we know you are desperate now to be where Smriti Irani is.
— Ali Syed (@ali_syedd) January 28, 2023
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS