कंगना रनौत के निशाने पर आए पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, बोलीं- दिलजीत जी पोल्स आ गई पोल्स

कंगना रनौत के निशाने पर आए पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, बोलीं- दिलजीत जी पोल्स आ गई पोल्स
X
बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत ने इस बार पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने सिंगर को गिरफ्तारी के लिए तैयार रहने तक की धमकी भी दे दी है। चलिए जाने लेते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

Kangana Ranaut on Diljit Dosanjh: कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज में हर विषय पर टिप्पणी करती रहती हैं। इस बार एक्ट्रेस के निशाने पर पंजाब के मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ आ गए हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कंगना ने दिलजीत के लिए एक पोस्ट शेयर की। इसमें साफ नजर आ रहा है कि एक्ट्रेस सिंगर को चेतावनी देती नजर आ रही हैं। दरअसल, पंजाब पुलिस के ओर से कट्टरपंथी सिख उपदेशक और वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के बीच कंगना ने सिंगर दिलजीत दोसांझ को भी एक चेतावनी दे डाली है। चलिए जान लेते हैं कि कंगना ने आखिर क्यों दिलजीत को गिरफ्तारी के लिए तैयार रहने की बात कह दी है।

बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया के जरिए खालिस्तानियों पर खूब प्रतिक्रिया दे रही हैं। इस बीच उन्होंने दिलजीत पर भी निशाना साध दिया है। हुआ यूं कि फूड डिलीवरी एप स्विगी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया गया। इसमें कई प्रकार की दाल की फोटोज देखने को मिल रही है। इसके कैप्शन में लिखा कि पल्स आ गई पल्स। अब इसी पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने सिंगर को टैग करते हुए लिखा कि दिलजीत दोसांझ पोल्स आ गई पोल्स।


कंगना ने खालिस्तानियों पर साधा निशाना

कंगना रनौत ने इस पोस्ट के अलावा इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्टर शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा कि खालिस्तानियों का समर्थन करने वाले सभी लोगों को याद होगा कि अगला नंबर उनका ही है। पोल यानी पुलिस आ चुकी है, अब वो समय नहीं है, जब कोई भी कुछ भी करता था। देश के साथ वर्तमान समय में गद्दारी या टुकड़े करने की कोशिश महंगी पड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने हथकड़ी और पुलिस की जिप्सी का चिन्ह भी लगाया हुआ है।


दिलजीत पर पहले भी लग चुके ऐसे आरोप

अब आप भी जानकर हैरान होंगे कि आखिर कंगना रनौत ने किस आधार पर दिलजीत दौसांझ पर निशाना साधा है। आपको बताते चलें कि साल 2020 में लुधियाना के कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने दिलजीत पर खालिस्तानियों का समर्थन करने का गंभीर आरोप लगाया था। हालांकि, उस दौरान दिलजीत ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा था कि मैं एक भारतीय टैक्सपेयर हूं, जो हर समय देश और पंजाब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है। सोशल मीडिया पर कंगना की यह पोस्ट खूब चर्चा में आ गई है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि सिंगर उनकी इस पोस्ट पर कैसे रिएक्ट करते हैं।

Tags

Next Story