कभी पुराने स्कूटर पर चलने वाले कपिल शर्मा आज हैं अरबों के मालिक, जानिए कॉमेडी किंग की चौंकाने वाली नेट वर्थ

एक्टर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है और उन्हें आज के दौर का सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन माना जाता है। कहना गलत नहीं होगा कि कपिल शर्मा असल मायने में कॉमेडी किंग हैं। कपिल शर्मा ने सफलता के इस शिखर पर आने के लिए कठिन मेहनत और संघर्ष किया है। आज कपिल शर्मा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का कामयाब चेहरा है पर इन्होने भी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखें है और बीते कुछ समय पहले जब इनके करियर को खत्म मान लिया गया था तब उन्होंने एक बार फिर से दमदार वापसी की है।
कपिल शर्मा मूल रूप से पंजाब के अमृतसर के रहने वाले है। शुरूआती दिनों कपिल आज आलिशान प्रॉपर्टी लग्जरी गाड़ियों के मालिक है और उनकी गिनती इंडस्ट्री के सबसे अमीर सितारों में होती है। एक समय पर कपिल सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने वाली सेलिब्रिटी भी थे। कपिल शर्मा को अपने होम टाउन से बेहद प्यार है और इसी वजह से उन्होंने पंजाब में भी एक आलिशान फार्महाउस खरीदा है जिसमे सुख सुविधाओं की सभी चीजें मौजूद है। करोड़ों की कीमत के इस फार्महाउस में कपिल परिवार संग छुट्टियां बिताने के लिए जाते है। कपिल बॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों में से एक है जिनके पास खुद की वैनिटी वैन है। तमाम लग्जरी और आलिशान सुख सुविधाओं से लेस इस वैनिटी वैन की कीमत करीब 6 करोड़ है।
कपिल के पास मुंबई के पॉश इलाके में 23 करोड़ का बेहद शानदार और लग्जरी के लेस अपार्टमेंट है। यहां कपिल अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ , दोनों बच्चों और माँ के साथ रहते है। कपिल को महंगी गाड़ियों के आलावा मोटर बाइक्स का भी शौक है। एक जमाने में सेकंड हैंड स्कूटर पर चलने वाले कपिल के गैराज में रेंज रोवर वोग , मर्सडीज़ बेंज , मर्सिडीस स क्लास , टोयोटा जैसी महंगी गाड़ियां है जिनकी कुल कीमत 12.5 करोड़ है। साथ ही कपिल के पास हायाबुसा और कावासाकी निंजा जैसे बाइक्स भी है , जिनकी कीमत करीब 44 लाख रूपए है। कपिल शर्मा के नेट वर्थ की बात की जाए तो जानकारी के मुताबिक एक्टर कॉमेडियन के पास करीब 40 मिलियन की संपत्ति है। भारतीय करेंसी के मुताबिक कपिल शर्मा के पास करीब 300 करोड़ की सम्पति है।
कपिल शर्मा की कमाई का मुख्य जरिया टीवी शो , ब्रांड एंडोर्स मेन्ट , एंकरिंग होस्टिंग , लाइव शोज और परफॉरमेंस है। साथ ही कपिल ने कई प्रॉपर्टियों में भी अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट किया हुआ है जिससे उन्हें हर महीने काफी कमाई होती है। वर्क फ्रंट की बात की जाए तो कपिल शर्मा जल्द ही अपनी नयी फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने जा रहे है। इस फिल्म में कपिल एक डिलीवरी बॉय की भूमिका में नजर आने वाले है इसके आलावा उनका टीवी शो ' डी कपिल शर्मा शो ' बेहतरीन टीआरपी के साथ ऑन एयर है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS