दीपिका के साथ काम करने लिए सारी दौलत लुटाने को तैयार हैं कपिल शर्मा, कॉमेडियन ने सरेआम किया कबूल

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आते हैं। इस बीच अब कपिल शर्मा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ फ़्लर्ट कर रहे हैं। बता दें कि कॉमेडियन को दीपिका पादुकोण काफी पसंद हैं और एक्टर अक्सर अपने शो में उनके बारे में बात करते नजर आते हैं। दीपिका, अनन्या पांडे (Ananya Pandey), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और धैर्य करवा (Dhairya Karwa) इस वीकेंड अपनी फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) का प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा शो पर नजर आएंगे। इस एपिसोड में निर्देशक शकुन बत्रा भी नजर आएंगे।
'हमें तुमसे प्यार कितना' गाने के साथ कपिल ने किया दीपिका का स्वागत
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने एक प्रोमो जारी किया है जिसमें होस्ट कपिल शर्मा को दीपिका के लिए 'हमें तुमसे प्यार कितना' गाते हुए दिखाया गया है। कॉमेडियन ने गले लगाकर अपने शो में एक्ट्रेस का स्वागत किया। कपिल शर्मा प्रोमो में कहते हैं, "दीपिका ने अलग-अलग तरह की फिल्में की हैं। हिस्टॉरिकल फिल्में की हैं सामाजिक मुद्दे पर फिल्म की है। कभी आपका कॉमेडी फिल्म करने का मन हो तो आप किस एक्टर को अप्रोच करेंगी? एक लड़का आज ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।"
दीपिका के लिए तो सारी दौलते ले लो, लगा दो
जिसके जवाब में दीपिका कहती हैं, "कपिल शर्मा नाम है उनका। मैं चाहूंगी आप उस फिल्म को डायरेक्ट करें और मेरे को-एक्टर भी आप हों। और अगर प्रोड्यूस करना चाहें तो वह भी कर सकते हैं।" तब कपिल कहते हैं, "दीपिका के लिए तो सारी दौलते ले लो, लगा दो।" कपिल दीपिका से आगे कुछ पूछना चाहते हैं। लेकिन उससे पहले वह अपना सवाल भूल जाते हैं। दीपिका उनसे पूछती हैं कि क्या हुआ तो कपिल जवाब देते हैं, "कुछ नहीं क्या बताऊं अभी ये काश पहले पूछ लिया होता कि क्या हुआ तो हम पहले बता देते।" इस पर दीपिका ने हंसते हुए कहा, "क्या हुआ कपिल, स्क्रिप्ट भूल गए?"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS