फ्लाइट ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को कराया डेढ़ घंटे का इंतजार, ट्वीट कर एयरलाइन्स पर उतारा गुस्सा

फ्लाइट ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को कराया डेढ़ घंटे का इंतजार, ट्वीट कर एयरलाइन्स पर उतारा गुस्सा
X
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने फैंस के लिए फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट को लेकर कई ट्वीट और वीडियो शेयर किए है। जिसके बाद वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।

Entertainment News: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने फैंस के लिए फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट को लेकर कई ट्वीट और वीडियो शेयर किए है। जिसके बाद वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।

दरअसल, कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इंडिगो एयरलाइन्स पर अपनी भड़ास निकाली। वजह यह थी कि कपल शर्मा को करीब डेढ़ घंटे तक फ्लाइट का इंतजार करना पड़ा। जिसकी वजह से वह परेशान हुए और उनके साथ 180 यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कपिल शर्मा ने अपने एक ट्वीट में लिखा- पहले आपने हमें 50 मिनट तक बस में इंतजार कराया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गए है। हमें रात 8 बजे तक उड़ान भरनी थी और 9 बजकर 20 मिनट हो चुके है। अभी भी कॉकपिट में कोई पायलट नहीं है, क्या आपको लगता है कि ये 180 यात्री फिर से इंडिगो में सफर करेंगे? कभी नहीं। हालांकि, एयरलाइन्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इसके अलावा कपिल ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- अब वे सभी पैसेंजर्स को फ्लाइट से उतार रहे हैं और कह रहे हैं कि हम आपको दूसरी फ्लाइट से भेजेंगे। लेकिन, फिर से हमें सुरक्षा जांच के लिए टर्मिनल पर वापस जाना होगा।



वहीं उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है। जिसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि आपकी वजह से लोग परेशान हो रहे है। कुछ बुजुर्ग यात्री भी हैं। उनकी हेल्थ ज्यादा ठीक नहीं है।


Tags

Next Story