Mega Blockbuster: दीपिका संग काम करने का कपिल का सपना होगा पूरा, 4 सितंबर को रिलीज होगा ट्रेलर

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अलग-अलग वजह से चर्चा में बने हुए है। हाल ही में उनके शो के नए सीजन का प्रोमो रिलीज हुआ था। वहीं 10 सितंबर से कॉमेडियन कुछ नए-पुराने चहरों के साथ कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं। इसके अलावा कपिल और कृष्णा अभिषेक के बीच अनबन की खबरें सुर्खियों में बनी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने अफवाहों पर रोक लगाते हुए कृष्णा के साथ एक फनी वीडियो शेयर की। कपिल कॉमेडियन होने के साथ ही एक्टर भी है, वो कुछ फिल्मों में काम भी कर चुके हैं। कपिल ने अब अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है।
कपिल के साथ दीपिका भी आएगी नजर
कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर एक पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी कि वो अपकमिंग प्रोजेक्ट 'मेगा ब्लॉकबस्टर' (Mega Blockbuster) में नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि 4 सितंबर को इसका ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है। अब इस प्रोजेक्ट में दीपिका भी हिस्सा बन चुकी है। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फर्सट लुक का पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। दीपिका, कपिल शर्मा की फेवरेट एक्ट्रेस हैं। कपिल कॉमेडी शो के दौरान भी अक्सर दीपिका के साथ फ्लर्ट करने का मौका नहीं छोड़ते हैं।
मेगा ब्लॉकबस्टर में कपिल मचाएंगे धमाल
मेगा ब्लॉकबस्टर प्रेजेक्ट में कपिल के साथ कई पॉपुलर कलाकार और क्रिकेटर्स के नाम भी जुड़ रहे हैं। कपिल शर्मा अपने शो में तो अक्सर सभी को हंसाते ही रहते हैं, लेकिन इसके साथ ही कपिल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट से सभी का जबरदस्त मनोरंजन करने वाले हैं। रशमिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने भी इस प्रोजेक्ट से अपना पहला लुक शेयर किया है। कपिल और दीपिका के फैंस के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि दोनों एक साथ नजर आने वाले हैं। फिलहाल ट्रेलर के रिलीज होने के बाद ही फिल्म की कहानी के बारे में विस्तार से जानकारी पता चल पाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS