'प्यार से हारी नफरत...' पठान की धमाकेदार ओपनिंग के बाद करण जौहर ने दिया बड़ा बयान

Karan Johar Statement on Pathaan: सिनेमाघरों में चार साल बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने दमदार वापसी की हैं। लोगों के दिलों में पठान फिल्म ने एक खास जगह भी बना ली है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) के मामले में भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दुनियाभर में मिलाकर 'पठान' (Pathaan) ने 100 करोड़ की कमाई की है। इस बीच फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने शाहरुख की फिल्म का विरोध करने वाले लोगों पर तंज कसते हुए अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है।
करण जौहर ने पठान की सफलता पर किया रिएक्ट
बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान की पठान ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। फिल्म की ओपनिंग डे कलेक्शन (Pathaan Opening Day Collection) डाटा को देखकर खुशी में करण जौहर ने शाहरुख और पूरी फिल्म टीम को शुभकामनाएं दी हैं। इंस्टा स्टोरी पर करण ने लिखा- ' पठान फिल्म ने सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, एक दिन में 100 करोड़ का कलेक्शन भी किया है। मेगा स्टार SRK...सिद्धार्थ आनंद, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम को बधाईयां। प्यार हमेशा के लिए नफरत को हरा देता है।'
पठान फिल्म की कहानी
पठान फिल्म के बारे में बात करें तो यह एक स्पाई-थ्रिलर है, जिसका निर्देशन मशहूर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने किया है। फिल्म की पूरी कहानी एक सीक्रेट एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। इतना ही नहीं, यह एजेंट एक खतरनाक मिशन को अंजाम देने की तैयारी में होता है। वहीं, लीड एक्ट्रेस की भूमिका में दीपिका पादुकोण नजर आ रही है। जॉन अब्राहम पठान फिल्म में नेगिटीव रोल प्ले कर रहे हैं। खास बात है कि सलमान खान का कैमियों रोल भी फिल्म में देखने को मिल रहा है। पठान ने 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु में स्क्रीन पर धूम मचाई। साल 2023 की शुरुआत में ही शाहरुख खान की फिल्म ने धमाल मचा दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS