'घर में घुसकर मारा था...' कंगना के बयान पर करण जौहर का तीखा पलटवार, कहा- लोग मुझे सांप कहते हैं

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्मों को लेकर बेबाकी से चर्चा में बनी रहती हैं। हालांकि कंगना कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं, लेकिन इंडस्ट्री में उनका किसी से खास रिश्ता नहीं है। जब भी वो अक्सर फिल्म मेकर्स, डायरेक्टर्स और एक्टर्स से लेकर एक्ट्रेसेस तक को टारगेट करती हैं लेकिन कंगना की लिस्ट में सबसे ऊपर करण जौहर (Karan Johar) का नाम आता है। कंगना और करण जौहर के बीच की तू तू मैं मैं जगजाहिर है। इस बीच बेबाक एक्ट्रेस को जवाब देते हुए करण ने भी पलटवार किया है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
पता नहीं क्यों लोग मुझे सांप कहते थे
कंगना ने करण को टारगेट करने का एक मौका कभी नहीं छोड़ा। ऐसा ही हाल ही में देखने को मिला है। करण जौहर का मशहूर चैट शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee with Karan 7) 7 जुलाई से शुरू हो चुका है। इस शो में कंगना रनौत ने भी हिस्सा लिया था और इस दौरान उन्होंने खुद करण जौहर की क्लास ली थी। जिसके बाद ये एपिसोड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ थाा। वहीं अब जब करण का शो ऑनएयर हो गया है तो करण ने ट्रोलर्स पर पलटवार किया और कहा, "जब इस शो की बात होती थी और मेरे नाम का नाम मेंशन होता था तो लोग सांप की इमोजी भेजते थे। मुझे लगा मैं इस शो को कभी होस्ट नहीं कर पाऊंगा क्योंकि मुझ पर काफी अटैक किया गया। वहीं करण ने यह भी कहा, "कुछ बेसलेस, नेमलेस लोग टीवी पर गलत बातें कर रहे थे और पता नहीं क्यों लोग मुझे सांप कहते थे।"
ओह सॉरी...सर्जिकल स्ट्राइक, घर में घुसकर मारा था
बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने एक बार फिर अपनी इंस्टा स्टोरी में 'कॉफी विद करण 7' के अपने एपिसोड की फोटो शेयर की है, जिसमें करण की क्लास एक बार फिर से लग गई है। कंगना ने कैप्शन में लिखा, "पापा जो (करण जौहर) आज ओटीटी पर प्रीमियर के रूप में सभी प्रसिद्ध कॉफी एपिसोड का प्रचार कर रहे हैं। पापा जो (करण जौहर) को शुभकामनाएं। लेकिन इस एपिसोड का क्या? ओह सॉरी...सर्जिकल स्ट्राइक, घर में घुसकर मारा था? मेरा एपिसोड उनका सबसे पॉपुलर एपिसोड है, लेकिन टीवी पर इसे बैन कर दिया गया जैसे उनके फिल्मफेयर पुरस्कार किए गए थे।"
वहीं कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक और किस्सा शेयर किया है। इसमें उन्होंने एक न्यूज पोर्टल में छपे करण के आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि, ''मैंने उन्हें उनके सारे कामों से ज्यादा पॉपुलर बनाया है।'' आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कंगना ने करण पर निशाना साधा है। इससे पहले भी कंगना कई बार करण पर निशाना साध चुकी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS