Summer 2023 : परिवार के साथ इटली में Holiday मना रहीं करीना कपूर खान, फैंस के लिए शेयर की कई तस्वीरें

Kareena Kapoor and Saif Ali Khan Summer Vacation 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) इन दिनों इटली में फैमिली के साथ वेकेशन मना रही हैं। इस दौरान पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दोनों बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान ( Jehangir Ali Khan) काफी एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी वेकेशन की कई तस्वीरें करीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
हाल ही में सैफ और करीना ने अपने इटली के कुछ फ्रेंड्स के साथ लंच करते हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सैफ और करीना अपने तीन फ्रेंड्स के साथ लंच कर रहे हैं।
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं, करीना और सैफ अपने दो बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर के साथ लंच कर रहे हैं, इस दौरान जेह काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटो क्लिक कराते वक्त अपनी दोनों आंखों को बंद किया हुआ है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना 'द क्रू' (The Crew) में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन, दलजीत दोसांझ में किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म 22 मार्च 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को निर्देशक सुजॉय घोष हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म किताब 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर आधारित होगी। इसमें विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे।
वहीं सैफ अली खान की बात करें तो वह हाल ही में 'आदिपुरुष' फिल्म में रावण का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे थे, जिसको लेकर वह काफी विवादों में रहें।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र को देखते ही फिदा हो गई थी जया बच्चन, 'गुड्डी' फिल्म के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS