Kareena Kapoor के फैन पेज ने भारतीय गेंदबाज शमी और सिराज की Performance को बताया विकेट जिहाद, तो यूजर्स ने लगा दी क्लास

Kareena kapoor khan fan page got trolled : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 51 रन देकर मोहम्मद शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए। इससे पहले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में 16 गेंद में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के फैन पेज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, करीना कपूर खान के एक फैन पेज से शुक्रवार की रात एक ट्वीट किया है। जिसमें भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- पहले सिराज और अब शमी। ये चल क्या रहा है इंडियन क्रिकेट टीम में। इसके अलावा उन्होंने हैशटैग के साथ 'विकेट जिहाद' लिखा है। इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों को लग रहा है कि यह ट्वीट करीना कपूर ने किया है। जिसके बाद से वह एक्टॅेस को ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने कहा- 'ये हिंदुस्तानी गेंदबाजों का जादू है सर चढ़ के बोल रहा है अब लोग इसको जिहाद में तफदील कर दे गेंदबाजों को टीम से बाहर करवाने के लिए मगर जब गेंदबाजों का प्रदर्शन सर चढ़ के बोले गा तो लोग कितना भी जिहाद पैदा कर ले लेकिन कुछ नहीं होने बाला है सिराज और समी ऐसे हि पंजे मरते रहेंगे।
दूसरे यूजर ने लिखा- यह विकेट जिहाद नहीं देश के प्रति खेलने का जुनून और जज्बा है यह तुम्हारे जैसे नहीं है घर में बैठकर लोगों को भड़काए।
एक अन्य ने लिखा- #विकेट_जिहाद यह हैस टैग मस्त है रे देवा।
वहीं एक अन्य ने कहा- ये ओछी मानसिकता की बाते है, ये खिलाड़ी हैं जो अपने देश के लिए खेलते है और अपना सबकुछ देश के लिए निछावर करते है,, पर ये सब बाते आपसे करना व्यर्थ है,।
पहले सिराज और अब शमी।
— kareena kapoor khan (@kareena_kpn) September 22, 2023
ये चल क्या रहा है इंडियन क्रिकेट टीम में।#विकेट_जिहाद pic.twitter.com/3m6d5L01XZ
एक्स पर एक्टिव नहीं है करीना कपूर खान
खबरों की मानें तो जिस पोस्ट को करीना कपूर की पोस्ट समझ कर शेयर किया जा रहा है और एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है। वह पेज करीना कपूर का नहीं है। बल्कि किसी ने उनके नाम से बनाया हुआ है। जिसे ब्लू टिक भी मिला हुआ है। इस अकाउंट के बायो में फैन पेज लिखा हुआ है।
सुर्खियों में है सिराज और शमी
बता दें कि सिराज ने एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ एक ही ओवर में चार विकेट चटके थे। जिसके बाद वह एक ही ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वहीं शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में मोहम्मद शमी ने कंगारुओं के 5 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद से शमी ने काफी सुर्खियां बटोरी है।
ये भी पढ़ें- आमने-सामने आईं राखी सावंत और Tanushree Dutta
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS