Merry Christmas: कैटरीना कैफ की फिल्म का नया पोस्टर आया सामने, लिखा है- 'रात जितनी संगीन होगी, सुबह उतनी रंगीन होगी'

Merry Christmas: कैटरीना कैफ की फिल्म का नया पोस्टर आया सामने, लिखा है- रात जितनी संगीन होगी, सुबह उतनी रंगीन होगी
X
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म Merry Christmas अब 15 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सोमवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें इसकी तारीख का ऐलान किया गया है।

Merry Christmas : बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म 'मैरी क्रिसमस' अब 15 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी जानकारी कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दी है। उन्होंने इस फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है। जिसमें वह विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के साथ नजर आ रही हैं। जैसे ही कैटरीना ने यह पोस्ट शेयर किया, वैसे यह ट्वीटर पर ट्रेंड होना शुरू हो गया है।

दरअसल, कैटरीना कैफ ने जिस पोस्ट को शेयर किया है, उसमें लिखा है - 15 दिसंबर 2023 को #MerryChristmas आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस पोस्ट पर कैटरीना के फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है - 'रात जितनी संगीन होगी, सुबह उतनी रंगीन होगी।'


दो भाषाओं ने शूट हुई फिल्म

बता दें कि इस फिल्म को दो भाषाओं में शूट किया गया है। फिल्म के 'हिंदी संस्करण' में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद जैसे कलाकार भी हैं। तमिल संस्करण में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स समान भूमिकाओं में हैं।

अश्विनी और राधिका का दिखेगा कैमियो

'मेरी क्रिसमस' में अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे जैसे अभिनेताओं की रोमांचक कैमियो भी शामिल है। श्रीराम राघवन को हिट डार्क कॉमेडी 'अंधाधुन' के लिए जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में क्राइम कॉमेडी 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' का निर्माण किया। जहां कैटरीना के पास सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' है। वहीं विजय शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- Parineeti and Raghav Chadha: मुंबई या चंढ़ीगढ़ में नहीं बल्कि यहां होगा परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का Reception

Tags

Next Story