Koffee With Karan 7: Vicky Kaushal का फोन बिजी आने पर गुस्से से लाल हुईं पत्नी Katrina, देखें वीडियो

Koffee With Karan 7: Vicky Kaushal का फोन बिजी आने पर गुस्से से लाल हुईं पत्नी Katrina, देखें वीडियो
X
कॉफी विद करण का नया सीजन सुर्खियों में बना हुआ है। सेलेब्स अक्सर शो में बड़े-बड़े खुलासे करते रहते हैं। इस बीच अब कैटरीना कैफ का एक वीडियो कॉफी विद करण के शो से वायरल हुआ है।

Koffe With Karan 7: कॉफी विद करण का नया सीजन सुर्खियों में बना हुआ है। सेलेब्स अक्सर शो में बड़े-बड़े खुलासे करते रहते हैं। इस बीच अब कैटरीना कैफ का एक वीडियो करण के शो से वायरल हुआ है। दरअसल, करण अपने गैस्ट के राज का खुलासा करने के अलावा उनसे कुछ टास्क भी कराते हैं। इस बार उन्होंने कैटरीना के साथ भी कुछ ऐसा ही किया।

विक्की का फोन हुआ था बिजी

करण जौहर (Karan Johar) का चैट शो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही सेलेब्स की पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ राज भी खोलता नजर आ रहा है। हाल ही में अब कैटरीना कैफ ने सुहागरात से संबंधित सवाल का जबरदस्त जवाब दिया। इसके बाद अब करण के शो में ही एक अन्य वाक्या कैट ने शेयर किया। एक्ट्रेस विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को फोन मिलाती हैं। जिसके बाद विक्की का फोन बिजी आता है। कैटरीना इस बात से काफी नाराज नजर आती हैं। शो के पूरे एपिसोड से फैंस इस वीडियो की क्लिप को शेयर कर रहे हैं।

कैटरीना ने बताई अपनी लव-स्टोरी

कैटरीना और विक्की के बीच की इस मजेदार नोंकझोक को फैंस ने बेहद पसंद किया। इसके अलावा कैटरीना जिस तरह से अपने पति को 'माय हसबेंड' कहती हैं, उस बात ने भी फैंस का दिल जीत लिया है। कैटरीना-विक्की बॉलीवुड के पॉपुलर कपल हैं। दोनों जब भी एक साथ मीडिया के सामने आते हैं तो हर बार उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी लव स्टोरी के बारे में भी करण जौहर के शो में बताते हुए कहा कि वो दोनों जोया अख्तर की पार्टी में मिले थे, जहां से दोनों को एक दूसरे को देखकर एक कनेक्शन फील हुआ और उनके बीच बातचीत की शुरु हुई और फिर प्यार तक पहुंच गई।

Tags

Next Story