कैटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ शेयर की फोटो, फैंस बोले- अगर भाई जान की टाइम से शादी हो जाती तो...

कैटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ शेयर की फोटो, फैंस बोले- अगर भाई जान की टाइम से शादी हो जाती तो...
X
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर चर्चा में है। यह फिल्म 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर चर्चा में है। यह फिल्म 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। खबरों की मानें तो फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 12.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसी बीच कैटरीना ने सलमान खान के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है।

दरअसल, कैटरीना ने जो तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। उसमें वह सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने फैंस को धनतेरस पर दिवाली की शुभकामनाएं दी है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा- शुभ दीपावली। टाइगर 3 इस रविवार 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। आप आनलाइन टिकट बुक कर सकते है। इस तस्वीर में सलमान और कैटरीना ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं इस फोटो को देखने के बाद दोनों के फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा-अगर भाईसाहब की शादी सही टाइम पर हो जाती तो ये फोटो रियल होता। दूसरे ने लिखा- कैटरीना सलमान खान के साथ ही अच्छी लगती है। तीसरे ने लिखा- हैप्पी दिवाली टाइगर और जोया। चौथे यूजर ने लिखा- ''Vicky be like - आज रात को शुभ दिवाली दिखाऊंगा तुझे'।



अब तक बीक चुकी है 'टाइगर 3' की चार लाख से ज्यादा टिकट

खबरों की मानें तो, टाइगर 3 रिलीज के पहले दिन 4,62,327 टिकट बिक चुकी हैं। इसमें हिंदी की 4,35,913 टिकट और तेलुगु के लिए 14,158 टिकट शामिल हैं। यह फिल्म तमिल में भी रिलीज होगी। जिसके 1,957 टिकट पहले ही बेचे जा चुके हैं।


ये भी पढ़ें- Second प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच वायरल हो रहा अनुष्का शर्मा का बेबी बंप वाला वीडियो

Tags

Next Story