विक्की के साथ छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं कैटरीना कैफ, शेयर की रोमांटिक फोटोज

मौजूदा समय में बॉलीवुड की की सबसे फेवरेट और स्टाइलिश जोड़ी, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) छुट्टियां मना रहे हैं। कपल अपने रोमांटिक वेकेशन को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। इस बात का सबूत है उनकी फोटो जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर, कैटरीना और विक्की एक-दूसरे के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए वेकेशन पर हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की खूबसूरत झलकियां साझा की हैं जो बेहद खूबसूरत है।
कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर विक्की के साथ अपनी शानदार तस्वीरें साझा की जिसके कैप्शन में उन्होंने बस समुद्र तट, लहरें और दिल के इमोजी जोड़े। पहले क्लिक में विक्की काले चश्मे में कैटरीना की गोद में लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक और फोटो में कटरीना अकेली पोज़ देती हुई दिखाई दे रही है। इस दौरान स्टाइलिश चश्मे के साथ सफेद स्विमसूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तस्वीर में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर प्यार लूटा रहे हैं।
इस फोटो पर एक यूजर ने कमेंट किया, "आप दोनों की इतनी परफेक्ट दिखने की हिम्मत कैसे हुई," दूसरे ने कहा, "परफेक्ट कपल।" वहीं हाल ही में विक्की के भाई सनी कौशल ने अपनी 'भाभी' कैटरीना के बारे में बताया कि कैटरीना के कौशल परिवार का सदस्य बनने से पूरा परिवार बहुत खुश है। उन्होंने अपनी भाभी को 'डाउन टू अर्थ और पॉजिटिव' बताया। वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग में बिजी होंगी। कुछ दिनों बाद कैटरीना अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की शूटिंग शुरू करेंगी। इसके अलावा वह गर्ल गैंग के साथ फिल्म 'जुग जुग जियो' में भी नजर आएंगी। वहीं विक्की अपनी कुछ बेहतरीन फिल्मों पर भी काम कर रहे हैं, जो जल्द ही फ्लोर पर आने वाली हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS