कैटरीना कैफ की रेड शर्ट में संडे सेल्फी ने जीता फैंस का दिल, फैंस बोले- तीसरी फोटो में विक्की की ओर हैं निगाहें

कैटरीना कैफ की रेड शर्ट में संडे सेल्फी ने जीता फैंस का दिल, फैंस बोले- तीसरी फोटो में विक्की की ओर हैं निगाहें
X
बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक होटल के कमरे से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। हाल ही में कैटरीना अपने पति और बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kausal) के साथ लोहड़ी मनाने के लिए मुंबई से इंदौर आई थीं।

बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक होटल के कमरे से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। हाल ही में कैटरीना अपने पति और बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kausal) के साथ लोहड़ी मनाने के लिए मुंबई से इंदौर आई थीं। शादी के बाद से दोनों लगातार सुर्ख़ियों में हैं।

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इनडोर इन'। फोटोज में कैटरीना ने लाल शर्ट पहना है और वह मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। वहीं इससे पहले कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लोहड़ी त्योहार की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इन फोटोज में एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में नजर आयी, उन्होंने लाल रंग का सूट पहन रखा है जिसमे वह काफी खूबसूरत लग रही थी। वही इस दौरान विक्की कैज़ुअल लुक में हैं। तस्वीरों को देखकर ये साफ जाहिर है कि दोनों काफी खुश हैं ।

वहीं फोटो पर एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कैटरीना के कैप्शन की तारीफ करते हुए लिखा, 'कैप्शन कूल'। डायना पेंटी और हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर ने हार्ट के इमोजी दिया है। इतना ही नहीं फोटोज पर फैंस ने भी प्यार की बौछार की है। एक यूजर ने लिखा "तीसरी तस्वीर में ज़रुर आप विक्की की तरफ देख रही हो।

विक्की और कैटरीना ने पिछले साल 9 दिसंबर को मीडिया की चकाचौंध से दूर राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में एक छोटे और निजी समारोह में शादी की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही 'मैरी क्रिसमस' की शूटिंग शुरु करेंगी। इसके अलावा वह जल्द ही सलमान खान के ओपोजिट 'टाइगर 3' में भी नजर आएंगी। वहीं उनके पति विक्की इन दिनों सारा अली खान के साथ डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर की अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

Tags

Next Story