विक्की और कैटरीना ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, हाथों में हाथ डाले दिखे लव बर्ड्स

विक्की और कैटरीना ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, हाथों में हाथ डाले दिखे लव बर्ड्स
X
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और हेंडसम हंक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शादी के बाद से ही लगातार लाइमलाइट में हैं। दोनों फैन्स को कपल गोल दे रहे हैं और साथ में काफी स्टाइलिश नजर आते हैं। जब से कैटरीना और विक्की की शादी हुई और उनके रिश्ते ऑफिसियल हो गए हैं, वे अक्सर एक-दूसरे के लिए प्यार लुटाते नजर आते हैं।

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और हेंडसम हंक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शादी के बाद से ही लगातार लाइमलाइट में हैं। दोनों फैन्स को कपल गोल दे रहे हैं और साथ में काफी स्टाइलिश नजर आते हैं। जब से कैटरीना और विक्की की शादी हुई और उनके रिश्ते ऑफिसियल हो गए हैं, वे अक्सर एक-दूसरे के लिए प्यार लुटाते नजर आते हैं। बता दें कि हाल ही में इस कपल को एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले चलते हुए देखा गया था जब फैन्स की निगाहें इन पर टिक गयी।

तस्वीरों में कैटरीना ग्रीन कलर के को-ऑर्ड प्रिंटेड सेट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं वहीं विक्की कौशल व्हाइट शर्ट और ऑफ व्हाइट ट्राउजर में काफी कूल नजर आ रहे हैं। दोनों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहने भी देखा गया। इसके अलावा दोनों ने अपने लुक को सनग्लासेज से कम्पलीट किया। सोशल मीडिया पर यह इदो तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स कपल पर प्यार बरसा रहे हैं।

गौरतलब है की कैटरीना और विक्की ने पिछले साल 9 दिसंबर को एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध गए। वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की इन दिनों अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं। उन्होंने हाल ही में सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उटेकर की अगली फिल्म की शूटिंग की। उनके पास 'गोविंदा मेरा नाम' और 'सैम बहादुर' भी लिस्ट में हैं। दूसरी ओर कैटरीना ने विजय सेतुपति के साथ मेरी क्रिसमस की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा वह सलमान खान के ओपोजिट टाइगर 3 में नजर आएंगे।

Tags

Next Story